BILASPUR. नवजात शिशु को निर्मोही मां ने पैदा होते हुए झांड़ियों में छोड़कर भाग गई। मस्तूरी रिस्दा स्थित पेट्रोल पंप के पास बच्चा रोता रहा तब एक राहगीर की नजर झांड़ियों में कपड़े से लिपटे नवजात पर पड़ी। देखते ही देखते लोगों की भीड़ जुट गई। बच्चे की हालत खराब थी इसलिए तत्काल एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस ने भी बच्चे व उसके मां के विषय में जांच शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ेंः अब दुर्ग में “हेरोईन” के भी सौदागर; 2 आरोपी गिरफ़्तार
बता दें, मामला मस्तूरी थाना क्षेत्र का है। जहां पर शुक्रवार की शाम मस्तूरी व रिस्दा के पास पेट्रोल पंप से कुछ दूरी पर झांड़ियों के बीच नवजात शिशु कपड़े में लिपटा मिला। राहगीरों ने इसकी जानकारी 112 को दी।
ये भी पढ़ेंः पैगंबर पर टिप्पणी पर आगबबूला हुआ मुस्लिम समाज, महंत रामगिरी महाराज पर एक्शन की मांग
इस पर पुलिस की टीम वहां पर पहुंच गई। इसकी सूचना मस्तूरी थाना को भी दी गई। पुलिस की टीम ने आसपास के लोगों से पूछताछ शुरू कर दी।
बच्चे की हालत खराब थी इसलिए पुलिस ने बच्चे को अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद बच्चे को सिम्स रिफर कर दिया। वहां बच्चे के उपचार के बाद उसकी स्थिति सामान्य बताई गई। बेहतर उपचार के लिए बच्चे को सिम्स में ही रखा गया है।
ये भी पढ़ेंः विधायक से मिलने जेल पहुंचे सचिन पायलट, कहा-देवेंद्र यादव की बिगड़ी थी तबीयत
निर्मोही मां को कोसते रहे लोग
नवजात शिशु को इस तरह से झांड़ियों के बीच छोड़कर भागी हुई निर्मोही मां की तलाश में पुलिस जुट गई है। साथ ही गांव में भी लोगों से पूछताछ कर रही है। गांव वालों ने नवजात को किसी बाहरी का होने की बात कहीं। लोगों का कहना है कि निर्मोही मां ने बच्चे को बाहर से लाकर यहां छोड़ा है और भाग गई। निर्मोही मां को सभी कोसते रहे।