BHILAI. शुक्रवार को पूरे प्रदेश में विश्व आदिवासी दिवस की धूम रही। वहीं भिलाई में भी खास नजारा देखने को मिला। नगर विधायक देवेन्द्र यादव भी आदिवासी संस्कृति व परंपरा में रंगे नजर आए। इतना ही नहीं उन्होंने रैली के दौरान पारंपरिक आदिवासी नृत्य में भी हिस्सा लेते हुए समाज के लोगों का उत्साह बढ़ाया और सभी को शुभकामनाएं दी।
बता दें, विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर भिलाई में आदिवासी समाज की ओर से भव्य रैली निकाली गई। सुंदर नृत्य व आकर्षक छत्तीसगढ़ संस्कृति व परंपरा पर आधारित झांकी ने लोगों को आकर्षित किया। इस कार्यक्रम में नगर विधायक देवेन्द्र यादव ने भी हिस्सा लिया।
उन्होंने कार्यक्रम के दौरान मां दंतेश्वरी की विधिवत पूजा-अर्चना करते हुए पूरे प्रदेश की खुशहाली की कामना की साथ ही आदिवासी समाज के संस्कृति व सभ्यता को महत्वपूर्ण बताते हुए भगवान बूढ़ा देव से समाज की समृद्धि के लिए प्रार्थना की। समाज के लोगों ने उनका उत्साह से अभिनंदन किया।
ये भी पढ़ेंः शराबी पति ने गर्भवती पत्नी को कुल्हाड़ी से वार कर मौत के घाट उतारा, आरोपी गिरफ्तार
पारंपरिक आदिवासी गमछा व ड्रेस पहनाकर सम्मानित भी किया। उन्होंने इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आभार जताते हुए विश्व आदिवासी दिवस पर अवकाश देने की सराहना की। इस दौरान आदिवासी समाज के सदस्य बड़ी संख्या में मौजूद रहे। पारंपरिक वाद्ययंत्रों व पारंपरिक वेशभूषा धारण कर पूरा समाज आदिवासी दिवस का उत्सव मनाता नजर आया।
ये भी पढ़ेंः बीमा पॉलिसी के नाम पर बिल्डर से 54 लाख की धोखाधड़ी, जुर्म दर्ज
मां दंतेश्वरी व बूढ़ा देव की पूजा
इस कार्यक्रम में आदिवासी समाज के प्रमुख देव बूढ़ा देव व मां दंतेश्वरी की विधि-विधान से पूजा-अर्चना विधायक देवेन्द्र यादव ने की। इस दौरान समाज के लोग भी पूजा करते हुए समाज की खुशहाली व समृद्धि की कामना करते रहें।