BILASPUR. शहर में कई तरह के अपराधिक घटनाएं हो रही है। कभी एक्सीडेंट तो कभी लूट और कई बार मारपीट की घटनाएं होती है। इतना ही नहीं अपहरण के भी कई मामले आए हैं लेकिन शहर में एक ऐसा मामला सामने आया। जहां पर आरोपी ने खुद के अपहरण की साजिश रची और अपने परिजनों से 50 हजार रुपये की फिरौती मांगी। परिजनों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने जांच की तो पता चला अपहरण की साजिश खुद रची है। इसके बाद आरोपी फरार हो गए थे। पुलिस ने तीन आरोपियों को धर दबोचा है।
ये भी पढ़ेंः हत्या और सबूत मिटाने चार बार देखी दृश्यम फिल्म, पूरी फिल्म को ही कर दिया रिपीट
बता दें, मामला तोरवा थाना क्षेत्र का है। जहां पर बीते दिन एक युवक ने खुद के अपहरण की साजिश रची थी। परिजनों ने पुलिस को शिकायत में बताया कि 10 अगस्त को रिपोर्ट दर्ज कराया गया रिपोर्ट में बताया गया कि 9 अगस्त को रात में करीब 8 बजे फोन आया कि वह एक लड़की से मिले के लिए बिलासपुर आया हुआ था।
इसी दौरान कुछ लोग रेलवे स्टेशन के बाहर पकड़ कर 50 हजार रुपये की मांग कर रहे है। एक दो बार बात होने के बाद निर्मल पटेल का फोन बंद हो गया। प्रार्थी के रिपोर्ट पर थाना तोरवा में धारा 140(3), 3(5) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर मामले की विवेचना में लिया गया। घटना की गंभीरता को देखते हुए सूचना पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह को दिया गया।
ये भी पढ़ेंः नक्सलियों ने पूर्व सरपंच की गला रेतकर की हत्या, पुलिस मुखबिरी का लगाया आरोप
इस पर उन्होंने तत्काल एक्शन लेने के लिए निर्देश दिए। उनके निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप के निर्देशन में तथा नगर पुलिस अधीक्षक पूजा कुमार के पर्यवेक्षक में एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट के सहयोग से तकनीकी सहायता प्राप्त कर अपहृत निर्मल पटेल को थाना बाघमाड़ा बसना जिला से बरामद किया गया।
ये भी पढ़ेंः दो बाइक में आमने-सामने भिड़ंत, बाइक सवार दो की मौत, दो घायल
अपहृत से मनौवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ करने पर स्वयं, आरोपी राजेश बाघ और अजय चौहान के साथ मिलकर साजिशपूर्वक अपराधिक षडयंत्र रचना स्वीकार किया। इसके आधार पर प्रकरण में 61 भारतीय न्याय संहिता जोड़ी जाकर आरोपियों को गिरफ्तार कर रिमांड पर न्यायलय में पेश किया गया। पकड़े गए आरोपियों में निर्मल पटेल उम्र 23, राकेश बाघ उम्र 25 वर्ष, अजय कुमार चौहान 27 वर्ष को गिरफ्तार किया गया।