JASHPUR. लगातार बढ़ रहे पशु तस्करों की घटनाओं को रोकने के लिए जशपुर पुलिस ने ऑपरेशन शंखनाद के माध्यम से तस्करों को धर दबोचा है। पुलिस अधीक्षक शशि मोहन के नेतृत्व में 125 अधिकारी-कर्मचारियों ने 5 टीम बनाकर ऑपरेशन चलाया। इस दौरान ऑपरेशन पर ड्रोन से भी नजर रखी गई। पशु तस्करी के लिए कुख्यात ग्राम साईंटांगरटोली में 10 पशु तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। उनके पास से 37 गो वंश को मुक्त कराया गया।
बता दें, जशपुर में पशु तस्करी के चल रहे खेल पर लगाम लगाने का प्रयास करते हुए जशपुर पुलिस न ऑपरेशन चलाया। पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनी के नेतृत्व में ऑपरेशन चलाया गया।
बुधवार को सुबह 4 बजे जशपुर-झारखंड प्रांत के सीमावर्ती ग्राम साईंटांगरटोली में बड़े स्तर पर पशु तस्करों के ठिकानों पर एक साथ चारों तरफ से घेराबंदी करते हुए दबिश दिया गया। पुलिस अधीक्षक शशि मोहन ने बताया कि इस ऑपरेशन में कुल 125 जवान शामिल हुए। अलग-अलग टीम बनकर योजनाबद्ध तरीके से ऑपरेशन को पूरा किया।
ये भी पढ़ेंः डॉक्टर ने दर्ज कराई मां और भाई के खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत, पढ़ें क्या है पूरा मामला
4 बाड़े से कुल 37 गो वंश को तस्करों के कब्जे से जप्त किया गया। साथ ही गो तस्करी में संलिप्त कुल 10 तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। तस्करों के पास से कुल 9 पिकअप वाहन, 3 कार, 1 स्कॉर्पियो, 5 मोटर साइकिल जप्त कया गया। इन पशु तस्करों के खिलाफ वारंट जारी किया गया था लेकिन पकड़ में नहीं आए थे सभी को पुलिस ने अपनी सक्रियता से धर दबोचा।
इस कार्यवाही में अतिरिक्त पुलिस अधीक्ष अनिल सोनी, एसडीओपी जशपुर चंद्रशेखर परमा, एसडीओपी कुनकुरी विनोद कुमार मंडावी, उप पुलिस अधीक्षक विजय सिंह राजपूत, उप पुलिस अधीक्षक भावेश समरथ, थाना प्रभारी लोदाम, निरीक्षक राकेश यादव, निरीक्षक हर्षवर्धन चैरासे, उप निरीक्षक सरिता तिवारी का सहयोग रहा।
ये भी पढ़ेंः कांग्रेस नेता के घर CBI का धावा, अधिकारियों की टीम कर रही पूछताछ
पूर्णतः मुक्त करेंगे पशु तस्करी से
पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने इस दौरान यह कहा कि जशपुर के क्षेत्र जहां पशु तस्करी होती है उस क्षेत्र को पूर्णतः तस्करी से मुक्त करेंगे। उन्होंने सख्ती से कार्यवाही करते हुए तस्करों के खिलाफ लगातार इस तरह की कार्यवाही करने की बात कहीं है।