BHILAI. भिलाई इस्पात संयंत्र (BSP) के यूनिवर्सल रेल मिल विभाग में स्थित हनुमान मंदिर में हनुमानजी की प्रतिमा का अपमान का मामला सामने आया है। आरोप है कि एक व्यक्ति ने बुधवार को रात्रि पाली में हनुमान मूर्ति का अपमान किया है। कार्यक्षेत्र में कार्य कर रहे अन्य कर्मचारी ने इसे देखा तो उसने इससे सबको अवगत कराया। इसके बाद हिन्दू कर्मचारी क्रोधित हो उठे और उन्होंने इसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई है।
बीएसपी वर्कर्स युनियन के अध्यक्ष उज्जवल दत्ता ने इसे हिन्दुओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला कुकृत्य बताया है। उन्होंने कहा कि हमने जैसे ही कल इस वीभत्स घटना को जाना, वैसे ही यूआरएम विभाग के मुख्य महाप्रबंधक से इसकी जानकारी ली और भट्टी थाना में जानकारी दी। इसके बाद सांसद विजय बघेल को हनुमान जी की मूर्ति के साथ हुए इस अपमान के बारे में बताया। जिस पर उन्होंने शीघ्र दोषियों को पकड़वाने के निर्देश दिए हैं।

वहीं आज युनियन का प्रतिनिधिमंडल यूआरएम के मुख्य महा प्रबंधक अनीस सेनगुप्ता से मिला और हनुमानजी के अपमान का विरोध किया। जिसमें यूआरएम सीजीएम ने बताया कि उन्होंने घटना के पश्चात मंदिर में दो कैमरे और लोहे का गेट लगवा दिया है।
बीएसपी वर्कर्स युनियन ने यूआरएम सीजीएम से मंदिर की सुरक्षा और इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति ना होने देने के लिए माँग की है। दोषियों को पकड़ने के लिए सार्थक कदम उठाने के लिए कहा है, इसके अलावा यूआरएम में कम इसेंटिव, महिला कर्मचारियों की सुरक्षा, गंदे टायलेट, कैंटिन के बेस्वाद खाने, अव्यवस्थित रेस्टरुम, खराब रोड़ की शिकायत भी दर्ज कराई है।

प्लांट में चोरियां हर दिन बढ़ रही
प्लांट में बढ़ती चोरी और कुछ समय पहले बीएसपी कर्मचारियों पर हुए हमले के बारे में बीडब्लूयू अध्यक्ष ने कहा कि प्लांट में चोरियां हर दिन बढ़ रही हैं। खुर्सीपार गेट, जोरा तराई गेट, यूआरएम, आरएमपी 3, ओएचपी आदि विभागों की तरफ से लगी बीएसपी बाउंड्री से आए दिन चोरी की वारदातें हो रही है, लेकिन बीएसपी प्रबंधन इसको रोकने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा। जिसके बाद ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति हो रही है।
ये भी पढ़ेंः WhatsApp के जबरदस्त features देंगे चैटिंग व कॉलिंग का असली मजा

प्लांट में बाहर से आकर बहुत सारी ठेका कंपनी और उनके श्रमिक कार्य कर रहें हैं। जिनका लोकल पुलिस थाने में किसी प्रकार का वेरिफिकेशन नहीं होता। जिससे असामाजिक तत्वों का प्लांट में प्रवेश सुगम हो जाता है और जिससे बीएसपी संसाधनों और बीएसपी कर्मचारियों के लिए खतरा और बढ़ जाता है। युनियन ने बीएसपी प्रबंधन से माँग की है कि सभी ठेकेदारों और ठेका श्रमिकों का भिलाई भट्टी थाने से पुलिस सत्यापन हो, उसके बाद उन्हें कार्य पर रखा जाए। जिससे बीएसपी संसाधनों, प्लांट के अंदर मंदिरों और बीएसपी कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित हों, इसके अलावा हमारा युनियन बीएसपी प्रबंधन से संयंत्र के अंदर स्थित सभी मंदिरों में कैमरा लगाने और वहाँ सुरक्षित गेट लगाने की माँग की है।

भट्टी थाने में दर्ज कराई शिकायत
बीएसपी वर्कर्स युनियन ने यूआरएम में हुई घटना की एफआईआर भट्टी थाने में की है और वहाँ के थाना प्रभारी प्रशांत मिश्रा को हनुमान प्रतिमा के साथ हुए अपमान के बारे में विस्तृत जानकारी दी। जिस पर थाना प्रभारी ने इस वीभत्स घटना की जानकारी सोशल मीडिया और उज्जवल दत्ता से ही मिलने बात कही। बीएसपी प्रबंधन ने उन्हें इस तरह की कोई सूचना या एफआईआर नहीं की। उन्होंने दोषियों को शीघ्र पकड़ने की बात कही। बीएसपी वर्कर्स युनियन के प्रतिनिधियों ने बीएसपी में बढ़ रही चोरियां, प्लांट में बीएसपी कर्मचारियों पर हो रहे हमले और लूटपाट की कोशिश के बारे में थाना प्रभारी को बताया और इसे रोकने की माँग की।
बीडब्लूयू अध्यक्ष ने आगे बताया कि बीएसपी प्रबंधन इसके पहले भी प्लांट में हुई चोरियां, बीएसपी कर्मचारियों के साथ हुई लूटपाट और हमले से संबंधित कोई एफआईआर भट्टी थाने में नहीं किया। अब हनुमानजी की प्रतिमा के साथ हुए दुर्व्यवहार की भी शिकायत भट्टी थाने में नहीं की। बीएसपी कर्मचारी अपने साथ वेतन और सुविधाओं में हो रहे भेदभाव को तो जैसे तैसे सहन कर रहा है। पर अपनी धार्मिक आस्था पर चोट को सहन नहीं कर पायगा। जिसके दुष्परिणाम के लिए बीएसपी प्रबंधन स्वयं जिम्मेदार होगा।





































