RAJNANDGAON. राजनांदगांव जिले की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं ने आज कलेक्ट्रेट कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन किया। केंद्रीय बजट में आईसीडीएस की राशि में कटौती को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता खासा नाराज नजर आईं। इन्होंने कलेक्ट्रेट कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन करते हुए अपनी विभिन्न मांगो को रखा और नारेबाजी भी की।
आपको बता दें कि सैकड़ों की संख्या में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं ने कलेक्टोरेट कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन किया। केंद्र सरकार द्वारा पेश किए गए बजट में आईसीडीएस की राशि में कटौती का विरोध किया और अपनी मांगों को लेकर आवाज बुलंद की है।
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता संघ की एक पदाधिकारी ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा बजट में लगातार कटौती की जा रही है। इस बार भी आईसीडीएस के लिए 300 करोड़ की राशि कम कर दी गई है। ऐसे में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं का वेतन नहीं बढे़गा। वहीं बच्चों को दी जा रही पोषण आहार की गुणवत्ता पर भी असर पड़ेगा।
इसके साथ ही आंगनबाड़ियों के निजीकरण की दिशा में भी कार्य किया जा रहा है। आंगनबाड़ी का नाम सक्षम आंगनबाड़ी 2.0 रखा जा रहा है जिसका उद्देश्य निजीकरण करना है। उन्होंने अपने धरना प्रदर्शन के माध्यम से मांग की है कि आंगनबाड़ियों का निजीकरण नहीं किया जाए।
अपने प्रदर्शन के दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने कहा है कि छत्तीसगढ़ में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को ग्रेजुएटी की राशि नहीं दी जा रही है। जिसे शीघ्र लागू किया जाए। अपने प्रदर्शन के दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने बजट की राशि काटे जाने का विरोध किया है।