BILASPUR. व्यापारी कई बार खराब सामान बेचने में भी नहीं हिचकिचाते हैं। मुनाफे के चक्कर में लोगों के सेहत के साथ खिलवाड़ करते है। ऐसा ही एक मामला बिलासपुर के मनोज स्वीट्स का आया है। जहां पर एक युवक ने बच्चे के जन्म पर यहां से मिठाई खरीदी। मिठाई अपने रिश्तेदारों को खिलाया। जिसे खाते ही उन्हें उटिल्यां होने लगी। इससे युवक मनोज स्वीट्स पहुंचा और फफूंद वाली मिठाई देने पर नाराजगी जताई। इस दौरान खूब हंगामा हुआ।
बता दें, लोरमी निवासी मुकेश साहू ने मुंगेली नाका के मनोज स्वीट्स से 500 रुपये में आधा-आधा किलो दो तरह की मिठाई खरीदी थी। मिठाई अपनी बच्ची होने की खुशी में खरीदी थी। अस्पताल में नवजात बच्ची को देखने आने वालों को मिठाई खिलाने के लिए।
नवजात बच्ची को देखने के लिए आए रिश्तेदारों को यह मिठाई खिलाई। इसके 5 मिनट बाद वे उल्टियां करने लगे। इस पर युवक मिठाई लेकर होटल पहुंचा तो पहले दुकानदार ने इंकार कर दिया फिर सारा ठीकरा अपने कर्मचारी पर फोड़ दिया।
मुकेश जब होटल पहुंचा तो ट्रे में फफंूद लगी मिठाई थी। मुकेश ने पूरे घटनाक्रम और ट्रे में रखी फफूंद वाली मिठाई का वीडियो बनाकर अधिकारियों से शिकायत की है। उन्होंने फूड सेफ्टी विभाग के अधिकारियों से इसकी शिकायत की है। वहीं फूड विभाग ने इस पर कार्रवाई करने की भी बात कही है।
कई बार बेच देते है खराब मिठाई
बरसात के दिनों में अक्सर ही खाने-पीने की सामग्री में फफंूद लग ही जाती है। जिसे फेंकने के बजाए अधिकतर दुकानदार उसे बेचते है। फूड विभाग को हमेशा इन पर निगरानी रखते हुए समय-समय पर सेंपल लेना चाहिए और जांच भी करते रहना चाहिए।