TEC NEWS. व्हाट्सएप लगातार अपडेट होता जा रहा है। आए दिन नए फीचर कंपनी अपने यूजर्स के लिए लेकर आ रही है। ऐसे में इस बार व्हाट्सएप यूजर्स को अब प्रोफाइल फोटो में भी मेजदार फीचर मिलने वाला है। इसमें व्हाट्सएप प्रोफाइल फीचर में कई तरह के अवतार देखने को मिलेगा। जो यूजर्स को चैटिंग के दौरान काफी रोमांचित व मजा देने वाला है। इसमें एक नहीं अनलिमिटेड अवतार देखने को मिलेगा।

ये भी पढ़ेंः बिना डरे ही अपने Laptop को कर सकेंगे साफ, इससे डैमेज भी नहीं होगा…अपनाएं ये प्रोसेस
बता दें, व्हाट्सएप को कंपनी यूजर्स फ्रेण्डली बनाने में लगा हुआ है। यहीं वजह है कि खास तरह के फीचर हर दिन व्हाट्सएप में देखने को मिलता है। ऐसे में अब इस प्लेटफॉर्म में यूजर्स को अपना प्रोफाइल सेटअप करने का विकल्प मिल रहा है और वे प्रोफाइल फोटो से लेकर नाम और स्टेटस सेट कर सकते हैं। अब प्लेटफॉर्म ने एक और नया अवतार ऑप्शन शामिल किया है और प्रोफाइल पेज पर यूजर्स को एनिमेटेड अवतार भी दिखाई देंगे। जिसे यूजर्स कस्टमाइज कर सकेंगे।


नए वर्जन में मिलेगा ये फीचर
कंपनी ने इस फीचर को बीटा के लेटेस्ट वर्जन में शुरू किया है। गूगल प्ले स्टोर पर व्हाट्सएप एंड्रॉयड 2.24.17.10 बीटा वर्जन से पता चला है कि यूजर्स को प्रोफाइल पेज पर अवतार भी दिखाए जाएंगे। यह फीचर कुछ दिनों में ही देखने को मिल जाएगा।

मेटा एआई वाइस को भी किया शामिल
मेसेजिंग एप में जल्द ही मेटा एआई वॉइस फीचर भी शामिल किया जा सकता है। इसकी मतदद से यूजर्स एआई टूल से बातें कर सकेंगे और उसे वाइस कमांड दे सकेंगे। जो इस चैटिंग एप को और भी खास बना देगा। इससे यूजर्स एक्सपीरियं भी बढ़ेगा और बेहतर होगा।




































