BILASPUR. अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय में पंचम दीक्षांत समारोह की शुरुआत सुबह से ही हो चुकी है। इस समारोह में 98 मेधावी स्वर्ण पदक, 48 शोधार्थी पीएचडी व 4 विशिष्ट विद्वान मानत उपाधि से विभूषित हो रहे हैं। समारोह की अध्यक्षता राज्यपाल एवं कुलाधिपति रमेन डेका ने किया। वहीं विशिष्ट अतिथि के तौर पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने छात्रों का मनोबल बढ़ाया और शिक्षा की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए विचार रखे।
ये भी पढ़ेंः आखिरकार 5 दिन बाद कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े के जेठ के ख़िलाफ़ केस दर्ज
बता दें, अटल विश्वविद्यालय का यह पंचम दीक्षांत समारोह है। विश्वविद्यालय के कुलपति आचार्य अरूण दिवाकर नाथ वाजपेयी ने दीक्षा मंच से सभी संकाय के कुल 35 हजार 291 छात्रों को दीक्षा दी। कार्यक्रम में सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस प्रशांत कुमार मिश्रा भी शामिल हुए। समारोह में पारंपरिक वेशभूषा में छात्रों ने उपाधी धारण करने अपने परिजनों के साथ कार्यक्रम में पहुंचे। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सभी उपाधि प्राप्त करने वाले शोधार्थी व छात्रों को शुभकामनाएं दी। इस दौरान छात्रों में खास तरह सा उत्साह देखने को मिला। इस अवसर पर केन्द्र मंत्री तोखन साहू, उप मुख्यमंत्री अरूण साव, सुशांत शुक्ला, अमर अग्रवाल, धरमलाल कौशिक, धर्मजीत सिंह, दिलीप लहरिया, अटल श्रीवास्वत सहित बड़ी संख्या में विश्वविद्यालय के पदाधिकारी व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ेंः धान खरीदी समिति का फर्जीवाड़ा, 53 लाख का कर दिया गबन, जानें क्या है मामला
4 विभूतियों को डीएससी व पीएचडी की उपाधि
अटल विश्वविद्यालय जिले का एक खास विश्वविद्यालय है जहां पर बहुत से कॉलेज की संबद्धता है। इस समारोह में 4 विभूतियों को भी डीएससी व पीएचडी की उपाधि दी गई। मुख्य अतिथि सुप्रीम कोर्ट जस्टिस प्रशांत मिश्रा को विधि संकाय में पीएचडी की मानद उपाधि से विभूषित किया गया।
इसके अलावा इसरो के अध्यक्ष एस सोमनाथ को विज्ञान संकाय में डीएससी, जूलाजिकल सर्वे ऑफ इंडिया भारत विज्ञान संकाय की निर्देशक डॉ.धृति बनर्जी को जीव विज्ञान संकाय में डीएससी तथा लवली प्रोफेसनल यूनिवर्सिटी जालंधर की सम कुलपति रश्मि मिततल को कला संकाय में पीएचडी की मानद उपाधि से नवाजा गया। इसके अलावा समारोह में कुछ 645113 स्वर्ण पदक व 57780197 उपाधि दी गई है। इसमें पीएचडी उपाधि 483315 दी गई है।
साड़ी व कुर्ता-पजामा में पहुंचे छात्र
पंचम दीक्षांत समारोह में उपाधि प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राएं व शोधार्थि खास तरह से परिधान में नजर आए। छात्राएं साड़ी में तो छात्र कुर्ता-पजामा में पहुंचे। इसके अलावा सभी ने सर पर पगड़ी भी धारण की हुई थी।