BILASPUR. फर्जी क्राइम ब्रांच अधिकारी बनकर कुछ दिनों पूर्व पुजारी के घर में चोरी करने वाले गिरोह के महिला सदस्यों को पुलिस ने धर दबोचा है। इतना ही नहीं उनसे 30 लाख रुपये नगद भी बरामद कर लिया है। वहीं गिरोह के पुरुष सदस्यों को पुलिस पकड़ नहीं पायी है लेकिन बताया जा रहा है कि जल्द ही वे भी पुलिस के गिरफ्त में होंगे।
बता दें, 14 अगस्त को काली मंदिर सिरगिट्टी निवासी कृष्ण कुमार मिश्रा ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 13 अगस्त को रात के करीब 9 बजे राजनांदगांव से वापस घर आया तो पता चला कि 13 अगस्त को दोपहर 12 से 1 बजे के बीच 4 पुरुष व 2 महिला अपने आप को क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताते हुए घर में घुस गए थे।
सभी के गले में परिचय पत्र लटका हुआ था। घर में घुसते ही महिलाओं से कहा यहां से हिलोगे तो तुम्ेह जान से मार देंगे और घर की तलाशी लेने लगे। उनके घर में सकरी निवासी विद्या प्रकाश पांडेय द्वारा रखवाये हुए पेटी को ढूंढने लगे और पेटी को लेकर भाग गए। प्रार्थी ने विद्या प्रकाश पांडे को फोन कर इसकी जानकारी भी दी। तब विद्या प्रकाश पांडेय ने बताया कि पेटी के अंदर पैसा एवं जमीन संबंधी कागजात रखा हुआ था।
जिसकी जानकारी प्रार्थी को होने पर प्रार्थी के रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। घटना की सूचना तत्काल पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह को दी गई। उन्होंने मामले में तत्काल कार्यवाही करने व आरोपियों को पकड़ने के निर्देश दिए। इसके बाद एसीसीयु बिलासपुर एवं थाना सिरगिट्टी की संयुक्त टीम ने आरोपियों का पता लगाने सक्रिय हुए। टीम ने शहर में लगे 300 से अधिक सीसीटीवी फुटेज को खंगाला। जिससे संदिग्धो का हुलिया एवं वाहन की बारिक जानकारी प्राप्त हुई।
इसी क्रम में संयुक्त टीम को लगातार पतासाजी करते हुए सायबर सेल को उनके शहर में ही छिपे होने की पुख्ता जानकारी मिली। इसके बाद सावधानी पूर्वक योजनाबद्ध तरिके से घेराबंदी कर फर्जी क्राइम ब्रांच गिरोह के 2 महिला सदस्यों को पकड़ा और उनके कब्जे से चोरी की राशि 30 लाख रुपये जप्त किया गया। पुलिस के अनुसार सिंधु वैष्णव से 20 लाख एवं रानी बैरागी से 10 लाख जप्ती किया गया है। प्रकरण में शेष आरोपियों की पहचान कर ली गई है। जिसकी तलाश जारी है।
पकड़े गए महिला आरोपियों में सिंधु वैष्णव उम्र 25 वर्ष व रानी बैरागी उम्र 30 साल को गिरफ्तार किया गया है। इस कार्यवाही में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनुज कुमार, नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाइन उमेश गुप्ता थाना प्रभारी सिरगिट्टी निरीक्षक विजय चौधरी, प्रभारी एसीसीयू निरीक्षक राजेश मिश्रा, थाना सिरगिट्टी व एसीसीयू के स्टॉफ की पुलिस अधीक्षक बिलासपुर की सराहना की गई है।