BILASPUR. दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीम आज बिलासपुर पहुंची। यहां कोतवाली क्षेत्र के एक युवक को टीम ने हिरासत में लेकर पूछताछ किया। बताया जा रहा है, दिल्ली में दर्ज एक फ्रॉड के मामले में आरोपियों के तार बिलासपुर से जुड़े हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक, स्टॉक मार्केट में प्रॉफिट के नाम पर दिल्ली निवासी से 24 लाख रुपए की ठगी हुई है। मामले में दिल्ली पुलिस ने FIR दर्ज किया है। दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीम इसकी जांच कर रही है। टीम को इनपुट मिला है, इसके तार बिलासपुर से जुड़े हैं। सिटी कोतवाली क्षेत्र के दो युवकों ने दूसरों के बैंक अकाउंट में पैसा ट्रांसफर लेकर फ्रॉड किया है।
दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीम ने मामले में कोतवाली क्षेत्र के एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ किया है। दूसरा युवक फरार बताया जा रहा है। बहरहाल, दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीम शहर में मौजूद है और मामले की जांच में जुटी हुई है। जांच के साथ फ्रॉड के और भी कई मामलों का खुलासा हो सकता है।
पुलिस अधिकारिओं के नाम पर ठगी
इधर छत्तीसगढ़ के पखांजूर में पुलिस अधिकारिओं के नाम से पैसा उगाही करना युवक को महंगा पड़ गया और युवक सलाखों के पीछे पहुँच गया। दरअसल पूरा मामला पखांजूर थाना क्षेत्र का है। जहाँ मिंटू सिकदार नाम का युवक गोण्डाहूर के रहने वाले देवजीत को गौ तस्करी के मामले से बचाने के लिए पैसे मांग करता है और कहता है की पुलिस अधिकारिओं को देना है।
ऐसा कह कर पचास हजार रूपये की उगाही करता है। कुछ समय बाद ज़ब पैसे देने वाला युवक अपने आप को ठगा हुआ पाता है। तब इसकी शिकायत पखांजूर थाने में करता है। मामले को गंभीरता से लेते हुए पखांजूर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और ठगी करने वाले युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।