RAJNANGAON. राजनांदगांव में आज निगम के तोड़ू दस्ते ने एक बार से शहर में बुल्डोजर कार्रवाई की है। चिखली पुलिस चौकी के समीप से दीनदयाल नगर मार्ग की पुलिया तक सड़क किनारे ठेले खोमचे लगाकर दुकानदारी करने वाले लोगों पर नगर निगम ने अपनी कार्रवाई की है। इस क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त कराने नगर निगम के तोड़ू दस्ते नहीं यहां की लगभग 10-12 दुकानों पर कार्रवाई की है।
ये भी पढ़ेंःहाईकोर्ट से सिम्स के नर्सों व कर्मचारियों को राहत, शासन को किया जवाब तलब
चिखली पुलिस चौकी के समीप से सड़क किनारे लगे लगभग एक दर्जन दुकानों पर कार्रवाई करते हुए उनके द्वारा किए गए अतिक्रमण तोड़ा गया है। जिससे यहां व्यवसाय कर रहे लोगों के सामने रोजी-रोटी का संकट दिखाई दे रहा है। यहां पानठेला नुमा दुकान लगाकर व्यवसाय करने वाली लक्ष्मी साहू का कहना है कि नगर निगम द्वारा पहले नोटिस दिया गया था और अब आकर दुकान तोड़ दिया गया है, मिन्नतें करने के बाद भी किसी ने नहीं सुनी।
लक्ष्मी साहू ने कहा कि वह बीएससी फाइनल कर चुकी है और शासकीय नौकरी के लिए कई जगह फॉर्म भी भरा था लेकिन नौकरी नहीं मिलने पर उसने सड़क किनारे अपना व्यवसाय शुरू किया है, लेकिन अब नगर निगम द्वारा उनका दुकान तोड़ा गया है, जिससे रोजी-रोटी का संकट हो गया है।
ये भी पढ़ेंःराजनांदगांव में दो ब्राउन शुगर तस्कर गिरफ्तार, दुर्ग से इस तरह जुड़ा कनेक्शन
सड़क किनारे दुकान लगाकर रोजी-रोटी की व्यवस्था करने वाले यहां के छोटे दुकानदारों का कहना है कि उन्होंने पहले भी मांग किया था कि नगर निगम द्वारा उन्हें पक्का दुकान बनाकर दे दिया जाए और नियम अनुसार दुकान का किराया लिया जाए, लेकिन उनकी इस मांग पर कोई कार्रवाई नहीं हुई, उल्टे बासं-बल्ली से निर्मित कच्चे दुकानों को भी तोड़ दिया गया है।
एक तरफ नगर निगम द्वारा चिखली क्षेत्र में सड़क किनारे के इन दुकानों को अतिक्रमण बताकर तोड़ा जा रहा है, तो वहीं दूसरी ओर शहर के नाले में रासूखदारों के द्वारा किए गए अतिक्रमण को मुक्त कराने नगर निगम ने कार्रवाई का आश्वासन देकर वर्षा ऋतु के बाद अतिक्रमण तोड़े जाने को लेकर मोहलत दे दी है। जबकि नाले में अतिक्रमण किए जाने से सैकड़ों परिवारों के साथ ही शासकीय अस्पताल भी प्रभावित हो रहा है।