BILASPUR. मोबाइल फोन का यूज करने वाले बढ़ गए है। मोबाइल एक तरह से अच्छा है तो वहीं उसके कई दुष्परिणाम भी है। बच्चों पर मोबाइल का गलत प्रभाव भी पड़ रहा है। कुछ तो पूरा दिन मोबाइल में गेम खेलते व रिल्स बनाते है। मोबाइल लत बन गई है। इस मोबाइल के चलते एक बच्चे ने खुद को खत्म करने का मामला सामने आया है। जहां पर बच्चे को पिता ने मोबाइल देने से मना किया तो उसने आत्महत्या कर ली।
बता दें, मामला सरकण्डा थाना क्षेत्र का है। जहां पर अशोक नगर सरकण्डा में देवानंद जायसवाल निजी संस्थान में काम करते हैं। उनका बेटा सोम जायसवाल उम्र 13 वर्ष सातवीं कक्षा का छात्र था। देवानंद ने पुलिस को बताया कि उनके बेटे की मंगलवार को तबीयत खराब थी। रात में पिता-पुत्र एक ही कमरे में सो रहे थे।
ये भी पढ़ेंः हाईकोर्ट ने की तीखी टिप्पणी, कहा क्या कर रहे हैं शिक्षा सचिव, पढ़ें पूरी खबर
रात को सोम ने अपने पिता से मोबाइल मांगा। तबीयत खराब होने के कारण देवानंद ने मोबाइल देने से मना किया। साथ ही उसे जल्दी सो जाने के लिए कहा। इसी बात से बालक नाराज हो गया। कुछ देर बाद वह कमरे से निकल गया। इधर देवानंद की भी नींद लग गई थी।
रात में करीब ढ़ाई बजे देवानंद की मां बाथरूम जाने के लिए उठी। बाथरूम में सोम का शव फांसी के फंदे पर लटक रहा था। महिला ने अपने बेटे को इसकी जानकारी दी।
इसके बाद सोम को फांसी के फंदे से उतारकर सिम्स ले जाया गया। वहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना की सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया है। प्राथमिक पूछताछ के बाद शव स्वजनों को सौंप दिया गया है।
बढ़ रहे ऐसे मामले
मोबाइल के चलते कई बच्चों ने आत्महत्या व कई जघन्य घटनाओं को अंजाम दिया है। पिछले साल भी कक्षा दसवीं के छात्र ने मोबाइल के कारण ही आत्महत्या कर ली थी। बाबजी पार्क में रहने वाले छात्र की मां ने बच्चे के पढ़ाई पर मोबाइल का बुरा असर होने के कारण मोबाइल छिन लिया था। मोबाइल छिन लिए जाने के कारण छात्र ने आत्महत्या कर ली थी।