RAIPUR. कोलकाता में आरजी कर मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल की ट्रेनी डॉक्टर से दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गई। इसके विरोध में छत्तीसगढ़ समेत पूरे देश में आक्रोश फैल गया है। छत्तीसगढ़ में आज यानी 13 अगस्त को सभी OPD डॉक्टर काली पट्टी बांधकर मरीजों को अटेंड कर रहे हैं। वहीं बुधवार को विरोध-प्रदर्शन करेंगे। यह फैसला यूडीएफए और छत्तीसगढ़ जूनियर डॉक्टर्स एसोसिएशन की बैठक में लिया गया है। ट्रेनी डॉक्टर को न्याय दिलाने के लिए 14 अगस्त को सामूहिक हड़ताल पर जाते हुए ओपीडी को बंद करने का फैसला लिया गया।
हड़ताल के दौरान इलेक्टिव सर्विसेज बंद रहेंगे। वहीं इमरजेंसी सर्विस चालू रहेगी। इस बैठक में रायपुर, अंबिकापुर और जगदलपुर के जेडीए के प्रतिनिधि भी शामिल हुए थे। बैठक में केंद्र सरकार से सीबीआई जांच सहित पांच सूत्रीय माँग रखी गई। इसके साथ राज्य सरकार से डॉक्टरों की सुरक्षा बढ़ाने की अपील कर रहे हैं। एसोसिएशन पदाधिकारियों ने बताया कि कोलकाता के मेडिकल कॉलेज में ऑन ड्यूटी डॉक्टर के साथ हुई घटना के आरोपियों को सीबीआई जांच के माध्यम से कड़ी सजा देने की मांग करते हैं।
ये भी पढ़ें: Breaking: जमीन में गाड़कर रखे नक्सलियों के 38 लाख कैश बरामद, विस्फोटक भी मिले
इसके साथ केंद्रीय स्वास्थ्य कार्यकर्ता और स्वास्थ्य प्रतिष्ठान संरक्षण अधिनियम- स्वास्थ्य कर्मियों के खिलाफ कार्यस्थल पर हिंसा को रोकने के लिए पूरे भारत में जल्द से जल्द केंद्रीय स्वास्थ्य कार्यकर्ता और स्वास्थ्य प्रतिष्ठान संरक्षण अधिनियम लागू किया जाना चाहिए। पदाधिकारियों ने कहा कि कार्यस्थल सुरक्षा प्रशासन को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि गार्ड अपने ड्यूटी घंटों के दौरान अपने स्थान पर रहें और उनके काम की सख्ती से निगरानी की जानी चाहिए।
ये भी पढ़ें: ढाका में भारतीय वीजा केन्द्र ने शुरू किया सीमित परिचालन, बढ़ाई गई भारतीय दूतावास की सुरक्षा
इसके साथ राज्य के भीतर मेडिकल कॉलेज परिसरों के भीतर अंधेरे क्षेत्रों की पहचान की जानी चाहिए और छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ऐसे सभी अंधेरे स्थलों में उचित रोशनी लगाई जानी चाहिए, इसके अलावा मेडिकल कॉलेज परिसरों के चारों ओर उचित सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने चाहिए और यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि ये कैमरे काम करने की स्थिति में हों।
ये भी पढ़ें: 15 अगस्त को रिलीज होगी अक्षय कुमार की Khel Khel Mein, इस फिल्म का टूट सकता है रिकॉर्ड