AMBIKAPUR. महिला बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े के जेठ पर अपराध दर्ज हो चुका है। दरअसल, 25 अगस्त को रात करीब 9 बजे दो युवक एक गाड़ी में बैठकर न्यू बस स्टैंड में शराब पी रहे थे। इसकी शिकायत बस स्टैंड के लोगों ने पुलिस को दी और जब पुलिस नें शराब पी रहे लोगों को मना किया और गाड़ी हटाने को कहा तो दोनों युवक पुलिस से ही उलझ गए। उनमें से एक युवक राजू राजवाड़े खुद को महिला बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े का जेठ बताने लगा।
तीरंदाज़ नें इस खबर को प्रमुखता से उठाया था। जिसके बाद अब इस मामले में पुलिस ने राजू राजवाड़े व राजू सिंह के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) व आबकारी एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर लिया है.
यह भी पढ़ें:- मंत्री के रिश्तेदार का शराब पीकर धौंस जमाने का वीडियो वायरल, युवक को हंगामा करने से रोकने वाला प्रधान आरक्षक लाइन अटैच
लाईन अटैच आरक्षक का पुनः पुलिस सहायता केंद्र में पदस्थापना
हाई प्रोफाइल मामला कोने के कारण शराब पीने की शिकायत पर कार्यवाही करने वाले प्रधान आरक्षक को लाइन अटैच कर दिया गया था। लेकिन मामला ने राजनैतिक मोड़ ले लिया और प्रधान आरक्षक देव नारायण नेताम को लाइन अटैच करने को लेकर लोगों ने जमकर आपत्ति जताई। मामला बिगड़ते देख कप्तान को इस बात का खंडन भी करना पड़ा था, और अंततः प्रधान आरक्षक को वापस पुलिस सहायता केंद्र लाने की बात सामने आयी है।