DHAMTARI. विष्णुदेव सरकार में कैबिनेट मंत्री टंकराम वर्मा आज एक किसान के रूप में धान की रोपाई करते नजर आए। धमतरी जिले के प्रवास पर पहुंचे प्रभारी मंत्री को खेतों में मजदूरों के साथ धान रोपाई करते लोगों ने देखा और हैरान रह गए।
जिले के प्रवास के दौरान प्रभारी मंत्री टंकराम वर्मा अचानक ग्राम खरतुली पहुंच गए। जहां किसान रोहित साहू के खेत में मजदूरों को धान की रोपाई करते देख मंत्री स्वयं को रोक नहीं पाए और वे भी खेत में उतरकर मजदूरों के साथ धान की रोपाई करने में जुट गए। जिसे देखकर ग्रामीण हैरान हो गए और प्रभारी मंत्री के इस सादगी का हर कोई तारीफ करते नही थक रहे हैं।
बता दें कि पूरे छत्तीसगढ़ में कल मनाने वाले प्रसिद्ध हरेली त्योहार के उपलक्ष्य में मंत्री टंकराम वर्मा ने गायों की पूजा अर्चना कर प्रदेशवासियों को हरेली त्योहार की बधाई दी और प्रदेश में अच्छी फसल की कामना की। इसके बाद प्रभारी मंत्री ने हरेली पर्व में उपयोग होने वाला गेड़ी का ग्रामीणों के साथ भरपूर लुत्फ उठाया। तत्पश्चात मंत्री टंकराम वर्मा रायपुर के लिए रवाना हो गए।
छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार बनने के बाद से मंत्रियों के ताबड़तोड़ दौरे हो रहे हैं। इसी के तहत प्रभारी मंत्री टंकराम वर्मा धमतरी जिले के प्रवास पर पहुंचे। प्रभारी मंत्री ने कलेक्ट्रेट में समीक्षा बैठक ली। बैठक के दौरान अधिकारियों को जरूरी निर्देश देने के साथ राजस्व प्रकरणों का निराकरण करने की बात कही। छत्तीसगढ़ के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री को धमतरी जिले का प्रभार सौंपा गया है। जिसके चलते प्रभारी मंत्री लगातार एक्शन में नजर आ रहे हैं।
इस तारतम्य में आज छत्तीसगढ़ के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री टंकराम वर्मा धमतरी जिले के प्रवास पर पहुंचे। प्रभारी मंत्री टंकराम वर्मा ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में उन्होंने राजस्व पखवाड़े के दौरान प्रकरणों का समय-सीमा के भीतर निराकरण करने के निर्देश दिए और राजस्व विभाग के काम में तेजी लाने तथा बेवजह राजस्व प्रकरणों को रोकने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई की बात कही।