BHILAI. भिलाई से इस वक्त बड़ी खबर मिली है। बलौदाबाजार हिंसा मामले में भिलाई नगर के कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव को पुलिस गिरफ्तार करने पहुंची है। इसकी जानकारी मिलने के बाद बंगले के बाहर उनके समर्थकों का जमावड़ा लग गया और भारी हंगामा भी हो रहा है। बलौदा बाजार के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के नेतृत्व पुलिस बल उनके निवास के बाहर उनके निकलने का इंतजार कर रही है। बताया गया कि देवेंद्र यादव अपने निवास पर ही हैं।
बता दें कि बलौदाबाजार कलेक्टर ऑफिस का घेराव करने के लिए सतनामी समाज कुछ महीने पहुंचा था। उस दौरान लोगों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कलेक्टर ऑफिस में आग लगा दी थी। सरकार ने कलेक्टर और एसपी को तत्काल प्रभाव से वहां से हटा दिया था। इसी मामले को लेकर भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव को भी नोटिस दिया गया था, क्योंकि आगजनी की घटना के पूर्व भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव भी वहां उपस्थित थे। इस दौरान उन्होंने वहां पर भाषण भी दिया था। बता दें कि बलौदाबाजार पुलिस लगातार देवेंद्र यादव को नोटिस पर नोटिस दे रही थी, लेकिन वह उपस्थित नहीं हुए थे।
ये भी पढ़ें: Stree 2 ने मचाया गदर, Box Office में दो दिन में ही कमाई 100 करोड़ पार, जानिए वर्ल्डवाइड कलेक्शन
इस मामले में शनिवार को बलौदा बाजार पुलिस विधायक देवेन्द्र यादव को लेने उनके सेक्टर-5 स्थित बंगले पर पहुंची। सुबह 7 बजे बलौदा बाजार के एएसपी अभिषेक सिंह, सीएसपी व आधा दर्जन थानों के प्रभारियों सहित भारी पुलिस बल विधायक देवेन्द्र यादव के निवास पर जमी हुई है। इसकी जानकारी मिलते ही विधायक समर्थकों की भीड़ भी मौके पर पहुंच गई और हंगामा शुरू कर दिया। मौके पर विधायक समर्थकों व पुलिस के बीच तीखी बहस भी होती रही। फिलहाल पुलिस देवेन्द्र यादव के बाहर निकलने का इंतजार कर रही है।
ये भी पढ़ें: रेलवे में पैरामेडिकल स्टॉफ के लिए 1376 पोस्ट भर्ती होगी, जानिए कब से कर सकेंगे अप्लाई
इस दौरान आज यानी 17 अगस्त जब बलौदाबाजार पुलिस विधायक देवेंद्र यादव के सेक्टर पांच स्थित निवास पर पहुंची तो इसकी जानकारी के बाद उनके समर्थकों को भी हो गई। इस दौरान पुलिस से बहस की गई। इस समय बलौदा बिहार पुलिस देवेंद्र यादव के घर के बाहर इंतजार कर रही है। फिलहाल देवेंद्र यादव अपने घर पर ही है।