PATNA. एससी- एसटी के आरक्षण में क्रिमीलेयर लागू करने को लेकर देशभर में विरोध प्रदर्शन हो रहा है। सबसे ज्यादा बिहार में असर दिख रहा है। यहां सड़क पर कई संगठनों के नेताओं को पोस्टर बैनर लिए विरोध करते देखा जा रहा है। सबसे अधिक जहानाबाद नवादा बक्सर और आरा में इसका असर दिख रहा है। कई जगह आगजनी तो कई जगह यातायात बाधित होने की खबर सामने आ रही है। इससे लोग भी परेशान हो रहे हैं।
इस प्रदर्शन के दौरान अजीब तरह की चूक सामने आई है। दरअसल, आरक्षण के मुद्दे पर विभिन्न संगठनों के भारत बंद के दौरान डाकबंगला चौराहा पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। इस क्रम में सदर एसडीओ श्रीकांत कुंडलिक खांडेकर पर भी एक सिपाही ने लाठी चला दी। पीछे से पीठ पर लाठी लगने पर एसडीओ अवाक रह गए। दरअसल लाठीचार्ज के दौरान एसडीओ एक डीजे से लगे जनरेटर को बंद करवा रहे थे। उनके साथ कई पुलिस ऑफिसर और जवान भी थे। इसी दौरान पीछे से आए एक सिपाही ने उनकी पीठ पर लाठी मार दी।
ये भी पढ़ें: Breaking: रायपुर गोलीकांड में बड़ी कार्रवाई, पंजाब से मुख्य शूटर गिरफ्तार, जानिए पूरा मामला
वहीं, आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट के हालिया फैसले के खिलाफ एक दिवसीय भारत बंद के समर्थन में प्रदर्शन कर रहे लोगों पर पुलिस ने पटना में लाठीचार्ज किया। देशव्यापी आंदोलन के तहत दलित संगठनों ने बुधवार की सुबह दरभंगा जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या एक पर बिहार संपर्क क्रांति ट्रेन को घंटे भर रोक कर विरोध प्रदर्शन किया। सुबह 8:25 से 9:15 बजे तक आंदोलनकारी ने इंजन के सामने खड़ा होकर विरोध प्रदर्शन किया। प्लेटफार्म पर तैनात जीआरपी आरपीएफ और रेलवे अधिकारियों की पहल पर घंटे भर बाद आंदोलनकारी ने ट्रैक को खाली किया।
ये भी पढ़ें:भारत बंद का देशभर में असर…पटना में प्रदर्शनकारियों पर पुलिस का लाठीचार्ज; छत्तीसगढ़ में मामूली असर, जानें दूसरे राज्यों का हाल
दूसरी ओर, आरा रेलवे स्टेशन के के प्लेटफार्म संख्या दो पर बंद समर्थकों ने सहरसा रानी कमलापति स्पेशल ट्रेन को रोकर विरोध प्रदर्शन किया। आरा के पूर्वी गुमटी के पास भी राजद और सीपीआई माले कार्यकर्ताओं ने ट्रैक पर खड़े होकर गाड़ियों का अवागमन रोकने का प्रयास किया। जमीरा हाल्ट के समीप पटना से पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन जाने वाली ट्रेन कुछ देर खड़ी रही । जिला बल और आरपीएफ जवान हटाने में जुटे रहे। मधुबनी में भारत बंद का खासा असर देखा जा राह है। भारत बंद आंदोलन के दौरान मधुबनी रेलवे स्टेशन पर भारत बंद समर्थकों द्वारा जयनगर- समस्तीपुर सवारी गाड़ी तथा समस्तीपुर-जयनगर सवारी गाड़ी को करीब एक घंटे तक रोककर रखा गया।
ये भी पढ़ें: CG में नई व्यवस्था…अब UG फर्स्ट ईयर की कापियों का नहीं होगा रीवैल, पुराने नंबरों से होना होगा संतुष्ट