KANKER. बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के लगातार मामले सामने आ रहे हैं। इसको लेकर भारत में व्यापक विरोध और आंदोलन देखे जा रहे हैं। इसी क्रम में भानुप्रतापपुर में भी रविवार को विरोध-प्रदर्शन किया गया। नाराज लोगों ने पुतला दहन कर हिंदुओं के खिलाफ हिंसा रोकने की मांग की।
बांग्लादेश में प्रधानमंत्री शेख हसीना के इस्तीफे और देश छोड़ने के बाद से लगातार हिंसा और अल्पसंख्यकों पर अत्याचार की घटनाएं सामने आ रही हैं। विशेषकर हिंदुओं को निशाना बनाया जा रहा है और उनके साथ क्रूरता की जा रही है। बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे इन अत्याचारों की खबरें व्यापक चिंता का विषय बन गई हैं, जिसके विरोध में अब भारत में भी आवाज उठाई जा रही है।
भानुप्रतापपुर के राष्ट्रीय सुरक्षा मंच नागरिक समिति के द्वारा महाराजाधिराज भानुप्रताप देव चौक में बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हो रहे अत्याचारों के खिलाफ रविवार को प्रदर्शन कर पुतला जलाया गया। बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हुए और बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों को रोकने की सरकार से मांग की। इस दौरान उन्होंने बांग्लादेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की।
इस दौरान वक्ताओं ने कहा बांग्लादेश में हिंदुओं का नरसंहार हो रहा है। हिन्दू लड़कियों को उठाया जा रहा है। शेख हसीना के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा और देश छोड़ने के बाद से बांग्लादेश में हिंदुओं पर कथित तौर पर जुल्म और सितम हो रहे हैं।
बांग्लादेश के हिंदू और अल्पसंख्यक वहां बिल्कुल भी सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे। उनके घरों को लूटा जा रहा है, उन पर हमले किए जा रहे हैं, हालात इतने खराब हैं कि वहां पर उनका जीना मुहाल हो गया है। हिंदुओं और अल्पसंख्यकों की ऐसी स्थिति को लेकर काफी चिंता है।