BEO कार्यालय में बाबू को ACB ने रिश्वत लेते पकड़ा, एरियर्स की राशि निकालने चपरासी से मांगे थे 20 हजार रुपए
SARGUJA. सरगुजा संभाग के वाड्रफनगर के BEO कार्यालय में सहायक ग्रेड 2 के पद पर पदस्थ कर्मचारी गौतम सिंह को ACB की टीम ने रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है। गौतम सिंह ने चपरासी से एरियर्स की राशि निकालने के ऐवज में 20 हजार रुपए की मांग की थी।
दरअसल, विभाग में ही ढढीया माध्यमिक शाला में पदस्थ चपरासी नितेश पटेल ने ACB से गौतम सिंह के विरुद्ध शिकायत की थी। जिसमें बताया था कि उसके एरियर्स की राशि निकालने के ऐवज में 20 हजार रुपए की मांग की गई थी। उसे लेकर ACB की टीम ने एक सप्ताह से उसे रँगे हाथ पकड़ने के लिए तैयारी की और पैसों के साथ प्रार्थी नितेश पटेल को भेजा। जैसे ही नितेश पटेल पैसा गौतम सिंह को दे कर निकला। वैसे ही ACB की टीम ने दबिश दी और गौतम को अपने कस्टडी में लेकर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ेंः सहकारी शक्कर कारखाना प्रबंधन के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन, पुलिस के साथ झूमाझटकी
बलरामपुर रामानुजगंज जिले में एंटी करप्शन ब्यूरो की छापेमारी कार्रवाई से शासकीय विभागों में हड़कंप मच गया है। रिश्वतखोरी और भ्रष्टाचार के खेल से आम जनता के साथ ही शासकीय विभागों के कर्मचारी भी परेशान हैं। एसीबी टीम अब ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने में सक्रिय नजर आ रही है। इसके पहले भी एसीबी ने इस तरह से कार्रवाई की है।
एक दिन पहले ही रायपुर में पटवारी हुआ था गिरफ्तार
एसीबी बीते दिन 12 अगस्त को ही रायपुर के पटवारी बृजेश मिश्रा को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया था। पटवारी ने 2 लोगों से 30 हजार की मांगे थे। 10 हजार नकदी दिए गए थे। बाकी के बचे 20 हजार किस्त में देने की बात हुई थी। सोमवार को 10 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ एसीबी की टीम ने पटवारी को पकड़ा।
पीड़ित मंगलूराम एवं योगेंद्र बघेल ग्राम नकटी तिल्दा, रायपुर के निवासी थे। जिनके द्वारा एसीबी रायपुर में शिकायत की गई थी कि ग्राम नकटी स्थित भूमि की बिक्री का सौदा दोनों ने आपस में तय किया। बिक्री के लिए सत्यापित बी-1 एवं खसरे में सुधार के लिए पटवारी बृजेश मिश्रा द्वारा दोनों से 30 हजार रुपये रिश्वत के रूप में मांग की गई थी।