BHILAI. श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर हेरिटेज फेस्टिवल का आयोजन हरे कृष्ण मूवमेंट की ओर से हुआ। 18 अगस्त से 25 अगस्त तक कलाकारों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। साथ ही अपने नृत्य कौशल व संगीत प्रतिभा को प्रदर्शित किया। इस आयोजन के दौरान कलाकारों की प्रतिभा ने माहौल को कृष्णमय कर दिया।
बता दें, भिलाई में हेरिटेज फेस्टिवल का आयोजन 18 अगस्त से 25 अगस्त तक किया गया। कार्यक्रम खास तौर पर कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर किया गया। इसमें कलाकारों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी।
भिलाई के 175 छात्र-छात्राओं ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया। साथ ही एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देते हुए लोगों को आनंदित कर दिया। इसमें कई तरह की प्रतियोगिता हुई।
वेस्टर्न से लेकर क्लासिकल हर तरह की डांस का प्रदर्शन किया गया। इसमें डीपीएस दुर्ग, डीपीएस मरूदा, श्री शंकरा विद्यालय, मैत्री विद्या निकेतन, कृष्णा पब्लिक स्कूल, नालंदा स्कूल, एमजीएम सहित शहर के कई स्कूल के बच्चों ने हिस्सा लिया।
प्रस्तुति से मोहा मन
प्रतियोगिता में खास तौर पर कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर कई प्रस्तुति दी गई। जिसे देखकर हर कोई प्रसन्न हुआ। कृष्ण भक्ति व भजन से कार्यक्रम के दौरान हर प्रस्तुति ने लोगों का मन मोह लिया। इसमें लाइट डांस, सेमी क्लासिकल डांस, इंस्टूमेंटल म्यूजिक एवं पाक-कला भी शामिल थे।