BHILAI. रूंगटा आर-1 इंजीनियरिंग कॉलेज नित नए उपलब्धियों को छू रहा है। इंजीनियरिंग के हर एक ब्रांच में इस कॉलेज के स्टूडेंट्स सफलता की ओर बढ़ रहे है। इस समय कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग बूम पर है। इसके होनहार टेक्नोक्रेेट्स को बड़े पैकेज पर नौकरियों ऑफर हो रही है। नौकरी के हकदार वहीं बन रहे हैं जिनमें कोडिंग स्किल के साथ-साथ सॉफ्ट स्किल भी शानदार है। रूंगटा आर-1 इंजीनियरिंग कॉलेज भी इसी दिशा में आगे बढ़ रहा है और भावी टेक्नोक्रेट्स को इंडस्ट्री रेडी बनाने में लगा हुआ है। इसी के परिणाम स्वरूप ही आरसीईटी आर-1 के 21 छात्रों का नामी सॉफ्टवेयर कंपनी एसेंचर के मेंटरशिप प्रोग्राम में चयन हुआ है।
ये भी पढ़ेंः अस्पताल के नाम पर लीज, चढ़ा दिया किराए पर, बिल्डिंग खाली करने 26 तक का अल्टीमेटम
बता दें, रूंगटा आर-1 इंजीनियरिंग कॉलेज सिर्फ प्रदेश ही नहीं बल्कि पूरे देश में अपने एजुकेशन स्किल के लिए प्रसिद्ध है। स्टूडेंट्स को नए तकनीक व समय के मुताबिक स्किल्स डेवलप करने प्रेरित करता है और उसी के मुताबिक एजुकेशन दे रहा है।
एसेंचर द्वारा इन विद्यार्थियों का चयन करने के लिए ऑनलाइन टेस्ट, कोडिंग और इंटरव्यू लिए गए। इसमें 130 विद्यार्थी शामिल हुए। वहीं 21 विद्यार्थियों का चयन किया गया। गुरुवार को एसेंचर की ओर से इन सभी चयनित विद्यार्थियों को लैपटॉप भी दिए गए। इस लैपटॉप वितरण कार्यक्रम में संस्था के वाइस चेयरमेन डॉ.सौरभ रूंगटा मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे।
रूंगटा आर-1 के ग्रुप डायरेक्टर ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट डॉ.एडविन एंथोनी ने जानकारी देते हुए कहा कि जिन विद्यार्थियों का चयन किया गया है उनको एसेंचर एक साल की ट्रेनिंग देगी। कंपनी की ओर से उनकी जावा कोडिंग को निखारा जाएगा। पहले विद्यार्थी इंटर्नशिप करेंगे। इस दौरान उकनको स्टाइपैंड भी दिया जाएगा।
ट्रेनिंग पूरी होने के बाद एसेंचर इन्हें बड़े पैकेज पर हायर कर लेगी। अभी यह सभी टेक्नोक्रेट बीटेक के 5वें सेमेस्टर में है। इस वजह से पढ़ाई पूरी होने से पहले इनको नौकरी के ऑफर लेटर मिल जाएंगे। नामी मल्टीनेशनल कंपनी एसेंचर से ट्रेनिंग, नौकरी और लैपटॉप पाकर टेक्नोक्रेट्स के चेहरे खिल उठे। इस अवसर पर मैनेजर प्लेसमेंट शुभम चंद्राकर, मैनेजर ट्रेनिंग छवि पटेल और एग्जीक्यूटिव मोहनीश पटेल उपस्थित रहे।