MUMBAI. बॉक्स ऑफिस में सीक्वल फिल्मों को क्रेज चल रहा है। इस बीच, एक और फिल्म का सीक्वल आने वाला है। बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन की सुपरहिट फिल्म सन ऑफ सरदार के सीक्वल (Son of Sardaar 2) बड़े पर्दे पर आने वाली है। अजय देवगन ने इस फिल्म की शूटिंग की शुरुआत गुरुद्वारे में मत्था टेककर किया है। 12 साल बाद बन रही सीक्वल Son of Sardaar 2 में एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा नजर नहीं आएंगी। इसमें बॉलीवुड की हसीना की एंट्री मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur) होने वाली है।
एसएस राजामौली निर्देशित फिल्म मर्यादा रमन्ना की हिंदी रीमेक सन ऑफ सरदार (Son of Sardaar) साल 2012 की हिट फिल्मों में से एक है। कॉमेडी-एक्शन ड्रामा में अजय देवगन और संजय दत्त (Sanjay Dutt) ने अहम भूमिका निभाई थी। सन ऑफ सरदार 2 को लेकर काफी समय से बज बना हुआ था। अजय देवगन ने सेट से एक वीडियो शेयर कर फैंस का दिल खुश कर दिया है। फिल्म में एक बॉलीवुड एक्ट्रेस की भी एंट्री हुई है। सेट से उनकी पहली झलक भी सामने आई है।
इसे भी पढ़ें: CG के बाल संरक्षण विभाग में निकली वैकेंसी, इतने पदों के लिए 23 अगस्त तक मौका
अजय देवगन ने सन ऑफ सरदार 2 की शूटिंग शुरू होने की जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर की है। उन्होंने सेट से मुहूर्त पूजा से एक वीडियो पोस्ट किया है। क्लिप में देखा जा सकता है कि अभिनेता ने शूटिंग वाहेगुरु के आशीर्वाद के साथ शुरू की। फिल्म के सेट पर अजय देवगन के भांजे और बेटे युग भी दिख रहे हैं। सेट पर अजय देवगन के लाडले हाथ में क्लैपबोर्ड पकड़े पोज रहे हैं। वहीं, फिल्म के निर्देशक विजय कुमार अरोड़ा शूट करते हुए दिख रहे हैं। मुहूर्त वीडियो में एंट्री मृणाल ठाकुर भी दिखीं। वह ढोल बजाते हुए पंजाबी रोल में जच रही हैं।
इसे भी पढ़ें: अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 के क्लाइमैक्स सीन को लेकर बड़ा अपडेट, इस तारीख को ही होगी ग्रैंड रिलीज
इस दौराना वीडियो शेयर करते हुए अजय देवगन ने कैप्शन में लिखा किसन ऑफ सरदार 2 की यात्रा प्रार्थनाओं, आशीर्वाद और एक अद्भुत टीम के साथ शुरू होती है। बता दें कि सन ऑफ सरदार में अजय देवगन के साथ लीड रोल में सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha), जूही चावला, संजय दत्त (Sanjay Dutt), तनुजा और अर्जन बाजवा जैसे कलाकार लीड रोल में थे। हालांकि, कहा जा रहा है कि सन ऑफ सरदार 2 का संजय दत्त हिस्सा नहीं होंगे। मुहूर्त वीडियो में सोनाक्षी सिन्हा भी नहीं नजर आईं। कुछ समय पहले खबर आई थी कि उनकी जगह मृणाल को कास्ट किया गया है और वीडियो से यह साफ भी हो गया है।
इसे भी पढ़ें: WhatsApp पर ग्रुप Chat का बदला feature, यूजर्स को आएगा पसंद, हो गया है रोल आउट