BALOD. जिले के कोरगुडा स्थित तो शासकीय प्राथमिक शाला के स्कूल भवन का प्लास्टर अचानक गिरने से पांचवीं कक्षा के चार बच्चे घायल हो गए। सभी घायल बच्चों को जिला अस्पताल बालोद में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज जारी है। घटना दोपहर 11 बजे के लगभग बताई जा रही है।
बुधवार सुबह 10:30 बजे प्राथमिक स्कूल कोरगुड़ा के खुलने के बाद सभी बच्चे अपने-अपने क्लास में बैठ गए। लगभग 11 बजे कक्षा पांचवीं के कमरे के एक कोने का प्लास्टर अचानक बच्चों के ऊपर गिर गया। इससे चार बच्चों को काफी चोटें आई। प्लास्टर का टुकड़ा अन्य बच्चों के ऊपर भी गिरा लेकिन उन्हें कोई चोट नहीं आई।
बताया जा रहा है कि स्कूल भवन लगभग 15 साल पुराना है, लेकिन 2 साल पहले ही इसकी मरम्मत की गई थी। बाहर से देखने पर कहीं पर भी प्लास्टर गिरने का अंदेशा नहीं था। अचानक प्लास्टर गिरने को लेकर गुणवत्ता पर भी सवाल उठने लगे हैं।
घटना की जानकारी होने के बाद डौंडीलोहारा एसडीएम शिवनाथ बघेल व विकासखंड शिक्षा अधिकारी स्कूल पहुंचे और घटना की पूरी जानकारी ली।
सरपंच सुखनंदन ठाकुर ने बताया कि प्लास्टर गिरने से घायल बच्चों को तत्काल जिला अस्पताल बालोद ले जाकर भर्ती कराया गया है।