BHOPAL. 19 अगस्त को श्रावण शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि है। आज रक्षाबंधन का त्योहार भी मनाया जाएगा। आज सावन का आखिरी सोमवार भी है। पूर्णिमा तिथि सोमवार रात 11 बजकर 56 मिनट तक रहेगी। सोमवार रात 12 बजकर 47 मिनट तक शोभन योग रहेगा। साथ ही 19 अगस्त को सुबह 8 बजकर 10 मिनट तक श्रवण नक्षत्र रहेगा। उसके बाद धनिष्ठा नक्षत्र लग जाएगा। कैसा रहेगा आज का राशिफल बता रहे हैं भोपाल के ज्योतिषाचार्य पं. सांध्यदीप काशिव।
आज से राज पंचक भी सोमवार से शुरू होने वाले पंचक को राज पंचक कहा जाता है. राज पंचक की शुरुआत 19 अगस्त को रात 7 बजे होगी और 23 अगस्त को रात 7 बजकर 54 मिनट पर इसका समापन होगा।
रक्षाबंधन का शुभ मुहुर्त
शुभमुहूर्त दोपहर 1 बजकर 30 मिनट से रात 8 बजकर 8 मिनट तक रहेगा। 12 राशि का राशिफल
मेष : आज का दिन आपके लिए वैवाहिक जीवन में खुशियां लेकर आने वाला है। आपके प्रताप में वृद्धि होगी। सामाजिक क्षेत्र में कार्यरत लोगों को कोई नई जिम्मेदारी मिल सकती है। आपके रुके हुए काम पूरे होंगे। आपको कार्यक्षेत्र में किसी पुरस्कार के मिलने से माहौल खुशनुमा रहेगा।
उपाय: शिवजी का अभिषेक करें।
शुभ् रंग-हरा
शुभ अंक-3
वृषभ: सेहत के प्रति सचेत रहें। परिवार में भाई व बहनों का आपको पूरा साथ मिलेगा। आपको किसी मांगलिक उत्सव में सम्मिलित होने मौका मिलेगा। नौकरी को लेकर आप कोई कदम जल्दबाजी में न उठाएं। आपको अपने कामों में ढील नहीं देनी है। आप कोई निवेश लंबे समय के लिए न करें। परिवार में भाई व बहनों का आपको पूरा साथ मिलेगा।
उपाय: हनुमानजी की आराधना करें
शुभ रंग- सफेद
शुभ् अंक-4
मिथुन : आज का दिन आपके लिए भाग्य के दृष्टिकोण से अच्छा रहने वाला है। आपकी पद व प्रतिष्ठा बढ़ने से आपको खुशी होगी। आपको वाणी में व्यवहार में मधुरता बनाए रखना होगा। आपका कोई विरोधी आपको परेशान करने की कोशिश करेगा। आपके मान सम्मान में वृद्धि होने से आपको खुशी होगी।
उपाय: श्री सूक्तम का पाठ करें
शुभ रंग-नीला
शुभ अंक-4
कर्क: आज का दिन आपके लिए जिम्मेदारी भरा रहने वाला है। आप अपने कामों को लेकर भविष्य के लिए कोई प्लानिंग करेंगे। परिवार के सदस्य आपके कामों में पूरा साथ देंगे। आपको किसी जरूरी काम को कल पर टालने से बचना होगा। आप किसी बात को लेकर कोई बहसबाजी में ना पड़े। उपाय: गायत्री मंत्र से हवन करें
शुभ रंग-पीला
शुभ अंक-1
सिंह: आज का दिन आपके लिए कुछ उलझनों भरा रहने वाला है। आप अपने काम को पूरा करने के लिए किसी से कोई कर्जा बिल्कुल न लें। यदि आपने कहीं धन का निवेश किया था, उसे मिलने में भी आपको समस्या आएगी। बिजनेस में आपकी कोई डील फाइनल होते-होते रह सकती है।
उपाय: गणेश अथर्वशीर्ष का पाठ करें
शुभ रंग- बैंगनी
शुभ अंक-5
कन्या :आज का दिन आपके लिए लाभ दिलाने वाला रहेगा। आपके मान सम्मान में वृद्धि होगी। आपकी तरक्की के नए-नए मार्ग खुलेंगे। भाई व बहनों से आप पारिवारिक बिजनेस को लेकर बातचीत कर सकते हैं। आपको अपने आसपास रह रहे लोगों से सावधान रहने की आवश्यकता है। के योग हैं।
उपाय: शमी के पौधे को रक्षा सूत्र बांधें
शुभ् रंग- आसमानी
शुभ अंक -8
ये भी पढ़ेंः कवर्धा में दो आत्मसमर्पित नक्सली बने पुलिस कांस्टेबल, CG में ऐसा पहली बार
तुला : आज का दिन आपके लिए चिंताग्रस्त रहने वाला है। आपके मन में किसी बात को लेकर कोई उलझन रहेगी। यदि आपको कोई समस्या है, तो आप उसमें ढील देने से बचें। वैवाहिक जीवन में किसी से कोई नोकझोंक हो सकती हैं। आपकी किसी नए काम के प्रति रुचि जागृत हो सकती है। आपकी संतान आपकी उम्मीदों पर खरी उतरेगी। उपाय: पीपल के पेड़ की पूजा करें, जल चढ़ाएं
शुभ रंग- गुलाबी
शुभ अंक-7
वृश्चिक : लंबे समय से रुके हुए कामों को पूरा कर सकेंगे। यात्रा पर जाना पड़ सकता है। धार्मिक कार्य में आपका खूब मन लगेगा। आप किसी सरकारी योजना में धन का निवेश कर सकते हैं, जो आपके लिए अच्छी रहेगी। आप किसी अजनबी की बातों पर भरोसा न करें। यदि आपने किसी को धन उधार दिया था, तो वह आपको वापस मिल सकता है। उपाय: िशव महिम्न का पाठ करें
शुभ रंग- स्लेटी
शुभ अंक- 6
धनु: आज का दिन आपके लिए लंबे समय से रुके हुए कामों को पूरा करने के लिए रहेगा। आपकी पद व प्रतिष्ठा बढ़ेगी। आप किसी सरकारी योजना में धन का निवेश कर सकते हैं, जो आपके लिए अच्छी रहेगी। आप किसी अजनबी की बातों पर भरोसा न करें। यदि आपने किसी को धन उधार दिया था, तो वह आपको वापस मिल सकता है। आपका कोई शारीरिक कष्ट आपको परेशान करेगा। उपाय: हनुमानजी को चोला अर्पित करें
शुभ रंग- िसंदूरी
शुभ अंक-9
मकर: आज का दिन व्यवसाय कर रहे लोगों के लिए अच्छा रहने वाला है, उनके निर्णय लेने की क्षमता का आपको लाभ मिलेगा। आपकी कोई बड़ी डील फाइनल होते होते रह सकती है। आपको किसी भी विपरीत परिस्थिति में धैर्य बनाएं रखना होगा। आप अपनी सोच समझ से अपने कामों में आगे बढ़ेंगे।
उपाय: शिव मंदिर में पौधा लगाएं
शुभ रंग- लाल
शुभ अंक-5
कुंभ: आज का दिन आपके लिए अच्छा रहेगा। आपको कार्यक्षेत्र में कोई बड़ी उपलब्धि हासिल हो सकती है। संतान की पढ़ाई को लेकर यदि कोई टेंशन थी, तो वह भी दूर होगी। आप दिल से लोगों का भला सोचेंगे, लेकिन लोग इसे आपका स्वार्थ समझ सकते हैं। उपाय: घर की देहरी का पूजन करें
शुभ रंग- नीला
शुभ् अंक-2
मीन : आर्थिक दृष्टिकोण से आज का दिन अच्छा रहने वाला है। आपको व्यवसाय में कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। आपको अपने शत्रुओं से सचेत रहने की आवश्यकता है। सरकारी क्षेत्रों में कार्यरत लोग किसी अच्छे मुकाम को हासिल कर सकते हैं। आप किसी फैसले को जल्दबाजी में ना लें।
उपाय: चावल का दान करें
शुभ रंग- सफेद
शुभ अंक-8