INDORE. चंद्रमा सिंह राशि में गोचर करेगा। राहुकाल 12:46 बजे से 14:26 बजे तक रहेगा, इस दौरान कोई नया काम शुरू न करें। चंद्रमा के गोचर यानी राशियों में भ्रमण के आधार पर इंदौर के ज्योतिषाचार्य पंडित गिरीश व्यास (pt. girish vyas) बता रहे हैं 07 अगस्त का राशिफल। तीरंदाज (tirandaj.com) पर जानिए आज क्या कह रहे हैं आपके तारे-सितारे……..
मेष – मेष राशि के जातक आज पुराने मित्रों से मिलजुल कर काम बढ़ा सकते हैं एवं समय को साध कर बड़े काम को पूरा करने का प्रयास कर सकते हैं। लंबी दूरी की यात्राएं सफल होगी तथा आज का दिन खुशनुमा रहेगा। ओम् चामुण्डायै नमः का जप करें।
शुभ रंग पीला एवं शुभांक 6।
वृषभ – वृषभ राशि के जातक किसी अनजान व्यक्ति पर भरोसा नहीं करना चाहिए एवं रुके हुए काम पर ध्यान देना चाहिए। सामाजिक परिवेश में आपको कोई बड़ा पद मिल सकता है। हनुमान चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग फिरोजी एवं शुभांक 2।
ये भी पढ़ें ; कलंकित हुआ रिश्ता! बेटे ने पीट पीट कर मां को उतारा मौत के घाट, पिता को भी किया घायल
मिथुन – मिथुन राशि के जातक का सामाजिक गतिविधियों को बढ़ावा देंगे एवं अपने लिए नए काम को करेंगे। नौकरी से संबंधित लाभ मिलने के योग हैं तथा आपके बॉस से आपके संबंध अच्छे रहेंगे। ॐ विष्णवे नमः का जप करें।
शुभ रंग काला एवं शुभांक 2।
कर्क – कर्क राशि के जातकों को प्रॉपर्टी संबंधी बिजनेस को लेकर ध्यान देना चाहिए एवं रुके हुए काम पर थोड़ा अधिक मेहनत करनी चाहिए उचित होगा। आर्थिक लाभ की स्थिति शाम होते बन रही है। ॐ श्री गणेशाय नमः का जप करें।
शुभ रंग नारंगी एवं शुभांक 5।
सिंह – सिंह राशि के जातक को माता-पिता का स्वास्थ्य का ध्यान रखेंगे एवं परिवार के साथ अधिक समय व्यतीत करेंगे। आज का दिन खुशियों भरा होगा तथा भौतिक वस्तुओं की खरीदारी भी करेंगे। ओम नमः शिवाय का जाप करें। शुभ रंग हरा एवं शुभांक 8।
कन्या – कन्या राशि के जातकों को आर्थिक रूप से मजबूत रहना चाहिए तथा बड़े इन्वेस्टमेंट के प्रति जागरूक होना चाहिए उचित होगा। परिवार से आर्थिक मदद ले सकते हैं। ॐ महादेवाय नमः का जाप करें।
शुभ रंग क्रीम एवं शुभांक 9।
तुला – तुला राशि के जातक आज प्रेम प्रसंग में लाभ प्राप्त करेंगे तथा अपने साथी से मन की बात कहेंगे, जिसमें आपको सफलता हासिल होगी। रुके हुए काम बनेंगे एवं घर परिवार में खुशियों का माहौल रहेगा। शिव चालीसा का पाठ करें। शुभ रंग गुलाबी एवं शुभ अंक 4।
वृश्चिक – वृश्चिक राशि के जातकों को शारीरिक रूप से फिट रहना चाहिए तथा बाहर का नहीं खाना चाहिए उचित होगा। स्वास्थ्य संबंधी चिंताएं बढ़ेगी। नौकरी पैसे संबंधी लाभ मिलने की योग रहेंगे। ओम नमो भगवते वासुदेवाय नमः का जाप करें।
शुभ रंग आसमानी एवं शुभांक 7।
धनु – धनु राशि के जातक परिवार के साथ अधिक समय व्यतीत करेंगे तथा मेलजोल बढ़ेगा। विवाह संबंधी योजनाएं संपन्न होगी तथा आज नए युगलो को लाभ प्राप्त होगा। नारायण कवच का पाठ करें।
शुभ रंग नीला एवं शुभांक 9।
मकर – मकर राशि के जातकों को भावनाओं में बेहतर कोई कार्य नहीं करना चाहिए तथा नए प्रोजेक्ट लेने चाहिए उचित होगा। पुरानी परेशानियां दूर होगी तथा धन लाभ होगा। ओम नमो भगवते वासुदेवाय नमः का जाप करें।
शुभ रंग सफेद एवं शुभ अंक 3।
कुंभ – कुंभ राशि के जातक पुराने कार्यों को लेकर मन में शंका उत्पन्न हो सकती है तथा किसी मित्र से विवाद हो सकता है आज सावधान रहें। व्यापार व्यवसाय में बढ़ोतरी हो सकती हैं। नारायण कवच का पाठ करें।
शुभ रंग लाल एवं शुभ अंक 5।
मीन- मीन राशि के जातकों को सनी सुनाई बातों पर ध्यान नहीं देना चाहिए तथा किसी भी बात नहीं करना चाहिए। कोई काम करने का उत्साह मन में बनेगा। दुर्गा चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग पीला एवं शुभ अंक 3।
नोट : किसी भी प्रकार के संशय या ज्योतिष संबंधी समस्या के समाधान के लिए आप पं. गिरीश व्यास जी ने मोबाइल नंबर +91 99267-00361 पर संपर्क कर सकते हैं.