INDORE. चंद्रमा सिंह राशि में गोचर करेगा। राहुकाल 15:46 बजे से 17:26 बजे तक रहेगा, इस दौरान कोई नया काम शुरू न करें। चंद्रमा के गोचर यानी राशियों में भ्रमण के आधार पर इंदौर के ज्योतिषाचार्य पंडित गिरीश व्यास (pt. girish vyas) बता रहे हैं 06 अगस्त का राशिफल। तीरंदाज (tirandaj.com) पर जानिए आज क्या कह रहे हैं आपके तारे-सितारे……..
मेष – मेष राशि के जातक जीवन के बहुमूल्य पक्ष पर कार्य करेंगे तथा अपने से जुड़े हुए लोगों का ख्याल रखेंगे। निजी मामलों में ध्यान देना चाहिए तथा व्यापार पर इन्वेस्ट करना चाहिए उचित होगा। ॐ महादेवाय नमः का जाप करें।
शुभ रंग आसमानी एवं शुभांक 2।
वृषभ – वृषभ राशि के जातक पैतृक संपत्ति को लेकर थोड़े चिंतित हो सकते हैं तथा व्यापार में रूकावटों का सामना करना पड़ सकते हैं। पुराने मित्र से भेंट कीजिए एवं माता-पिता की सहायता लीजिए लाभ मिलेगा। ॐ विष्णवे नमः का जप करें।
शुभ रंग काला एवं शुभांक 3।
मिथुन – मिथुन राशि के जातक का मान सम्मान बढ़ेगा तथा मीडिया से कोई वार्ता हो सकती है इसके कारण आपको नई उपलब्धियां में आ रही बढ़ाओ का निदान मिल सकता है। आर्थिक मामले में लाभ मिलने के योग है।
शुभ रंग गेहूंआ एवं शुभांक 2।
कर्क – कर्क राशि के जातकों को नौकरी में कुछ परेशानी आ सकती है तथा अपने बॉस से कहां सुनी हो सकती है सावधान रहे। घर बैठे व्यापारियों का लाभ हो सकता है तथा नए कस्टमर मिल सकते हैं। ॐ श्री गणेशाय नमः का जप करें।
शुभ रंग हरा एवं शुभ अंक 4।
सिंह – सिंह राशि के जातक अपने निजी कार्यों की पूर्ति के लिए सवाल जवाब नहीं करना चाहिए तथा काम में ध्यान लगाना चाहिए उचित होगा। प्रॉपर्टी संबंधी व्यापार में लाभ मिलने के योग हैं। ॐ महादेवाय नमः का जाप करें।
शुभ रंग सफेद एवं शुभांक 9।
कन्या – कन्या राशि के जातकों को किसी भी विवाद को न्योता नहीं देना चाहिए तथा व्यर्थ की बातों से दूरी बनानी चाहिए। जरूरी काम को निपटने का प्रयास करें तथा दूसरों से कम बोल। हनुमान चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग नारंगी एवं शुभ अंक 8।
तुला – तुला राशि के जातक का वर्तमान समय ठीक होने से अच्छा रहेगा तथा जरूरी काम निपेंटेंगे। गुरु जी की सेवा करने का अवसर प्राप्त होगा तथा किसी ग्रामीण क्षेत्र की यात्रा होगी। ओम नमो भगवते वासुदेवाय नमो नमः का जाप करें।
शुभ रंग पीला एवं शुभांक 2।
वृश्चिक – वृश्चिक राशि के जातकों को बच्चों का ध्यान रखना चाहिए स्था की शिक्षा को लेकर विचार करना चाहिए। राजनीतिक पार्टी से संबंध अच्छे रहेंगे तथा कोई बड़ा पद मिलने का योग है। ओम कृष्णाय वासुदेवाय नमो नमः का जाप करें।
शुभ रंग केसरिया एवं शुभ अंक 1।
धनु – धनु राशि के जातक व्यापार व्यवसाय में लाभ प्राप्त करेंगे तथा शिक्षा के क्षेत्र में भी आपका रूझान बढ़ेगा। आत्मविश्वास बड़ेगा एवं बड़े काम हाथ में ले सकते हैं। शिव चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग स्किन एवं शुभ अंक 3।
मकर – मकर राशि के जातकों को अपने बच्चों का ध्यान रखना चाहिए एवं लंबी दूरी की यात्रा करनी से बचना चाहिए। समय अनुकूल होने से व्यापार में बड़े इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं इसके लाभ मिलने के योग हैं। नारायण कवच का पाठ करें।
शुभारंभ लाल एवं शुभांक 6।
कुंभ – कुंभ राशि के जातक आज जरूरी काम को त्याग कर व्यर्थ के काम में ध्यान लगाएंगे, जिससे समय नष्ट होगा तथा रुके हुए काम और उलझेंगे सावधान रहें। धार्मिक कार्यों में लाभ के योग हो सकते हैं। ओम नमः शिवाय का जाप करें।
शुभ रंग आसमानी एवं शुभांक 7।
मीन- मीन राशि के जातकों को परिवार के साथ कहीं घूमने जाने का अवसर प्राप्त होगा। आज खरीदारी कर सकते हैं तथा व्यापार व्यवसाय में वृद्धि होने के योग बन सकते हैं। दुर्गा चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग पीला एवं शुभांक 6।
नोट : किसी भी प्रकार के संशय या ज्योतिष संबंधी समस्या के समाधान के लिए आप पं. गिरीश व्यास जी ने मोबाइल नंबर +91 99267-00361 पर संपर्क कर सकते हैं.