INDORE. चंद्रमा कर्क राशि में गोचर करेगा। राहुकाल 17:28 बजे से 19:05 बजे तक रहेगा, इस दौरान कोई नया काम शुरू न करें। चंद्रमा के गोचर यानी राशियों में भ्रमण के आधार पर इंदौर के ज्योतिषाचार्य पंडित गिरीश व्यास (pt. girish vyas) बता रहे हैं 04 अगस्त का राशिफल। तीरंदाज (tirandaj.com) पर जानिए आज क्या कह रहे हैं आपके तारे सितारे……..
मेष – मेष राशि के जातकों को नए व्यापार से जुड़ना चाहिए तथा निवेश करना चाहिए उचित होगा। दोस्तों और परिवार के साथ अच्छा समय बीतेगा एवं घर में भौतिक वस्तु का आगमन भी प्रसन्नता को बढ़ाएगा। शिव चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग गुलाबी एवं शुभांक 5।
वृषभ – वृषभ राशि के जातकों को पुराने किए हुए कार्यों को लेकर शिक्षा क्षेत्र में लाभ मिलने के योग बन रहे हैं तथा छोटी-मोटी समस्याओं का निदान भी मिलेगा एवं आज अच्छा समय व्यतीत करेंगे। हनुमान चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग कत्थई एवं शुभांक 6।
मिथुन – मिथुन राशि के जातकों को आज किसी काम की जल्दबाजी नहीं करना चाहिए तथा रचनात्मक कार्यों को निपटाना चाहिए उचित होगा। लेखक एवं मीडिया संबंधी लोगों को लाभ मिलने के योग बन रहे हैं। ॐ श्री गणेशाय नमः का जप करें। शुभ रंग हरा एवं शुभांक 1।
कर्क – कर्क राशि के जातक किसी नई जगह जा सकते हैं एवं तनाव दूर करने के लिए धार्मिक यात्राएं भी कर सकते हैं। आपके मन मुताबिक स्थान मिल सकता है एवं प्रॉपर्टी में लाभ मिलने के योग बढ़ेंगे। ॐ नारायणाय नमः का जप करें।
शुभ रंग आसमानी एवं शुभांक 4।
सिंह – सिंह राशि के जातकों का प्राकृतिक आपदाओं को लेकर चिंताएं बढ़ेंगी तथा अपने आसपास का माहौल असंतुलित रहेगा, जिससे दिनचर्या में भी परिवर्तन आने के योग रहेंगे। ओम् चामुण्डायै नमः का जप करें।
शुभ रंग नारंगी एवं शुभांक 2।
कन्या – कन्या राशि के जातकों को आज अनसुलझे मुद्दों पर काम करने का समय मिलेगा एवं सतत प्रयास से आपको सफलता भी हासिल हो सकती है, इसलिए कठिन परिश्रम करें। ओम नमो भगवते वासुदेवाय नमः का जाप करें।
शुभ रंग सफेद एवं शुभ अंक 3।
तुला – तुला राशि के जातक अपने आदर्शवाद जीवन से प्रसन्न रहेंगे तथा अपने पुराने निर्णय आज सही साबित होंगे, जिससे परिवार में आपकी सराहना होगी तथा सामाजिक गतिविधियां भी बढ़ेगी। दुर्गा चालीसा का पाठ करे।
शुभ रंग बैंगनी एवं शुभांक 9।
वृश्चिक – वृश्चिक राशि के जातकों का समय अनुकूल रहेगा तथा नए व्यापार की शुरुआत हो सकती है एवं घर मकान को लेकर अपने निर्णय सकारात्मक रहेंगे, जिसमें जिम्मेदारियां भी बढ़ेगी। नारायण कवच का पाठ करें।
शुभ रंग हरा एवं शुभांक 8।
धनु – धनु राशि के जातक जनकल्याण के कार्यों में लगेंगे एवं आकस्मिक धन की प्राप्ति भी आपके उद्देश्यों को बढ़ाएगी तथा मन में उत्साह उत्पन्न करेगी, जिससे आप बड़े काम करने में सफल होंगे। ॐ राहवे नमः का जाप करें।
शुभ रंग लाल एवं शुभ अंक 6।
मकर – मकर राशि के जातकों का समय परिवार के साथ बीतेगा तथा उनके स्वास्थ्य को लेकर चिंताएं बढ़ेगी। तकनीकी एवं धन संबंधी कुछ परेशानियां आने के योग बने हैं सावधान रहें। ओम नमो भगवते वासुदेवाय नमः का जाप करें।
शुभ रंग क्रीम एवं शुभ अंक 2।
कुंभ – कुंभ राशि के जातकों को काम के सिलसिले में बाहर जाना पड़ सकता है तथा नई चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है, जिसमें आपकी रचनात्मकता काम आएगी एवं अपनी प्रतिभा से नए अवसर खोजने में सफल होंगे। ॐ महादेवाय नमः का जाप करें।
शुभ रंग गुलाबी एवं शुभांक 4।
मीन – मीन राशि के जातकों को निवेश एवं लेन देन संबंधी आपके कार्य सफल होने वाले हैं तथा दोस्तों और परिवार के साथ प्रेम संबंध बढ़ेंगे और घर में मेहमानों की आवाजाही रहेगी। ओम नमः शिवाय का जाप करें।
शुभ रंग नीला एवं शुभांक 6।
नोट : किसी भी प्रकार के संशय या ज्योतिष संबंधी समस्या के समाधान के लिए आप पं. गिरीश व्यास जी ने मोबाइल नंबर +91 99267-00361 पर संपर्क कर सकते हैं.