INDORE. चंद्रमा कर्क राशि में गोचर करेगा। राहुकाल 09:16 बजे से 10:55 बजे तक रहेगा, इस दौरान कोई नया काम शुरू न करें। चंद्रमा के गोचर यानी राशियों में भ्रमण के आधार पर इंदौर के ज्योतिषाचार्य पंडित गिरीश व्यास (pt. girish vyas) बता रहे हैं 03 अगस्त का राशिफल। तीरंदाज (tirandaj.com) पर जानिए आज क्या कह रहे हैं आपके तारे सितारे……..
मेष – मेष राशि के जातकों की शासकीय कामकाज में प्रगति होगी तथा पुराने रुके हुए काम पूरे होने के योग रहेंगे। धार्मिक स्थलों पर जाना भी लाभकारी रहेगा। दुर्गा चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग सिल्वर एवं शुभ अंक 1।
वृषभ – वृषभ राशि के जातकों को अपने लिए नए रिश्ते मिल सकते हैं, थोड़ा विवाह संबंधी कार्यों में प्रगति होगी। सगे संबंधियों के साथ अधिक समय व्यतीत होगा। हनुमान चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग नारंगी एवं शुभांक 3।
ये भी पढ़ें ; DPS रिसाली कांड में बड़ा खुलासा, वारदात के बीच एक पुलिस अफसर ने रचा बड़ा खेल
मिथुन – मिथुन राशि के जातकों को कुछ करने का जज्बा लेकर आगे बढ़ना चाहिए तथा शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व परिवर्तन देखने को मिलेंगे एवं नए मार्ग मिलने के योग रहेंगे, जो आपके भविष्य का निर्धारण कर सकते हैं। विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें।
शुभ रंग गेहूआ एवं शुभांक 2।
कर्क – कर्क राशि के जातकों का समय आपके पक्ष में रहेगा और लंबी दूरी की यात्राएं होंगी। अपने कुछ प्रोजेक्ट फेल हो सकते हैं इसलिए किसी प्रकार के वाद विवाद ना करें तथा व्यर्थ की चर्चा से बचे। नारायण कवच का पाठ करें।
शुभ रंग लाल एवं शुभ अंक 8।
सिंह – सिंह राशि के जातकों का बच्चों के साथ अधिक समय बीतेगा तथा उनकी प्रगति को लेकर थोड़ी चिंताएं बढ़ेगी और उनके साथ शिक्षा के क्षेत्र में मेहनत भी आप करेंगे, इसके परिणामस्वरूप रिजल्ट लाभकारी रहेंगे। ओम नमः शिवाय का जप करे।
शुभ रंग आसमानी एवं शुभांक 3।
कन्या – कन्या राशि के जातकों को राजनीतिक पक्ष मजबूत होगा और किसी बड़े अधिकारी के साथ अच्छे संबंध बनेंगे। नौकरी संबंधित लोगों को प्रमोशन के चांस बढ़ेंगे तथा अपने बॉस से पुराने गिला शिकवा दूर करने के योग रहेंगे। शिव चालीसा का पाठ करें पुराण ग्राम शुभ रंग सिंदुरिया एवं शुभांक 6।
तुला – तुला राशि के जातकों की व्यापार व्यवसाय में प्रगति होगी एवं बड़े इन्वेस्टमेंट होने के योग रहेंगे। मीडिया से संबंधित रुके हुए काम हो सकते हैं। ओम हनुमते नमः का जाप करें।
शुभ रंग गुलाबी एवं शुभांक 5।
वृश्चिक – वृश्चिक राशि के जातकों का आर्थिक लाभ पाने के लिए कड़ी मेहनत करना पड़ेगी तथा पुराने व्यापार को चालू करने का अवसर रहेगा, जिसमें चूक ना करें। व्यापार को बढ़ाओ तथा नई पार्टनरशिप से जुड़े। ओम् चामुण्डायै नमः का जप करें।
शुभ रंग हरा एवं शुभांक 2।
धनु – धनु राशि के जातकों का समय ठीक होगा तथा पुरानी समस्याओं से निजात प्राप्त होगा। वाहन संबंधी खरीदी बिक्री में लग सकते हैं और बड़ा मुनाफा कमा सकते हैं। ओम नमो भगवते वासुदेवाय नमः का जाप करें।
शुभ रंग नीला एवं शुभ अंक 9।
मकर – मकर राशि के जातकों को अपने कुछ सिद्धांतों में फेर बदल करने की आवश्यकता है। परिवार से दूरी बनाने की आवश्यकता है अन्यथा को विवाद हो सकते हैं तथा कोई आर्थिक नुकसान होने की योग बनेंगे सावधान रहे। ओम नमो भगवते वासुदेवाय नमः का जाप करें।
शुभ रंग लाल एवं शुभ अंक 2।
कुंभ – कुंभ राशि के जातकों को नई मैनेजमेंट एवं टीम से अवगत होने का समय रहेगा। कुछ लोग अपने कुछ विचारों के साथ आगे बढ़ेंगे और सभी आपके पक्ष में हो सकते हैं तथा कुछ फायदा भी पहुंचा सकते है। ओम माधवाय नमः गजब करें।
शुभ रंग सफेद एवं शुभांक 4।
मीन – मीन राशि के जातकों का समय अनुकूल रहेगा तथा बड़े इन्वेस्टमेंट होने के योग रहेंगे। प्रॉपर्टी संबंधित लाभ मिलने के योग बन रहे हैं, इसलिए नई प्रॉपर्टी का प्लान कर सकते हैं। हनुमान चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग फिरोजी एवं शुभांक 7।
नोट : किसी भी प्रकार के संशय या ज्योतिष संबंधी समस्या के समाधान के लिए आप पं. गिरीश व्यास जी ने मोबाइल नंबर +91 99267-00361 पर संपर्क कर सकते हैं.