INDORE. चंद्रमा मिथुन राशि में गोचर करेगा। राहुकाल 10:55 बजे से 12:33 बजे तक रहेगा, इस दौरान कोई नया काम शुरू न करें। चंद्रमा के गोचर यानी राशियों में भ्रमण के आधार पर इंदौर के ज्योतिषाचार्य पंडित गिरीश व्यास (pt. girish vyas) बता रहे हैं 02 अगस्त का राशिफल। तीरंदाज (tirandaj.com) पर जानिए आज क्या कह रहे हैं आपके तारे-सितारे……..
मेष – मेष राशि के जातकों को किसी विशेष व्यक्ति से मुलाकात करनी चाहिए एवं अपने निर्णय को काबू में रखना चाहिए अन्यथा कोई बड़ा नुकसान हो सकता है। प्रबुद्ध व्यक्ति से मिलना लाभकारी रहेगा। हनुमान चालीसा का पाठ करें पुराण ग्राम
शुभ रंग नीला एवं शुभ अंक 5।
वृषभ – वृषभ राशि के जातक घरेलू मामलों में ध्यान देंगे तथा परिवार के साथ में घूमने जा सकते हैं। बच्चों से अच्छे संबंध रहेंगे तथा उनकी उपलब्धियों को देखकर प्रसन्नता होगी। ॐ श्री गणेशाय नमः का जप करें।
शुभ रंग सफेद एवं शुभांक 6।
ये भी पढ़ें ; निगम का बुल्डोजर एक्शन… तोड़ू दस्ते ने एक दर्जन दुकानों को ढहाया
मिथुन – मिथुन राशि के जातक किसी भी परिस्थिति पर दूसरों पर भरोसा ना करें तथा आर्थिक मामलों में सावधान रहें। जल्दबाजी में लिए गए फैसले थोड़ा गलत साबित हो सकते हैं। हनुमान चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग लाल एवं शुभ अंक 4।
कर्क – कर्क राशि के जातक किसी अनजान व्यक्ति पर भरोसा करके आगे बढ़ सकते हैं तथा व्यापार व्यवसाय को बढ़ाने का प्रयास कर सकते हैं, जिसमें सफलता हासिल हो सकती है। नए सिरे से कार्य को प्रारंभ करना हानिकारक हो सकता है सावधान रहें। दुर्गा चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग हरा एवं शुभांक 1।
सिंह – सिंह राशि के जातक कोर्ट कचहरी के मामलों से दूर रहें तथा व्यर्थ की वाद विवाद में ना पड़े अन्यथा कोई बड़ा विवाद हो सकता है। घरेलू मामलों में बोलना ठीक नहीं है। नारायण कवच का पाठ करें।
शुभ रंग सिल्वर एवं शुभ अंक 9।
ये भी पढ़ें ;राजनांदगांव में दो ब्राउन शुगर तस्कर गिरफ्तार, दुर्ग से इस तरह जुड़ा कनेक्शन
कन्या – कन्या राशि के जातकों को स्वास्थ्य संबंधी लाभ मिलने के योग चल रहे हैं तथा पुरानी चल रही बीमारी का भी समाधान मिल सकता है। खान-पान का विशेष ध्यान रखें तथा बाहर जाने से बचें। और महादेवाय नमः का जाप करें।
शुभ रंग गुलाबी एवं शुभ अंक 2।
तुला – तुला राशि के जातक आज पुराने रीति रिवाज से जुड़े हुए कार्य करेंगे तथा मन में आ रही शंकाओं का समाधान होगा। किसी ग्रामीण क्षेत्र की यात्रा हो सकती है। ओम गुरुदेव नमः का जाप करें।
शुभ रंग स्किन एवं शुभ अंक 6।
वृश्चिक – वृश्चिक राशि के जातक वास्तु कला एवं इंटीरियर डिजाइनिंग संबंधित कार्य प्रारंभ करेंगे तथा आज नए ऑफिस खोलने के योग हैं। नए व्यक्तियों से मिलना भी लाभकारी रहेगा तथा नई दिशा निर्देश मिलेंगे। ॐ राहवे नमः का जाप करें।
शुभ रंग आसमानी एवं शुभांक 8।
धनु – धनु राशि के जातकों को मांगलिक आयोजन में जाने का अवसर प्राप्त होगा तथा परिवार से नजदीकि़ियां बढ़ेगी। अपने द्वारा लिया गए फैसले सही साबित हो सकते हैं। ओम नमो भगवते वासुदेवाय नमो नमः जप करें।
शुभ रंग स्लेटी एवं शुभांक 2।
मकर – मकर राशि के जातक शिक्षा के क्षेत्र में लाभ प्राप्त करेंगे तथा अपनी योग्यता के अनुसार फल मिलेगा। नौकरी पैसे में प्रमोशन होने के योग हैं तथा आर्थिक लाभ भी मिल सकता है। ओम नमो भगवते वासुदेवाय नमो नमः का जाप करें।
शुभ रंग नारंगी एवं शुभांक 7।
कुंभ – कुंभ राशि के जातकों को अपने किए पर पछतावा हो सकता है तथा परेशानियों का थोड़ा ताता लग सकता है। धार्मिक स्थल पर जाना लाभकारी रहेगा तथा मानसिक तनाव से दूर करेगा। दुर्गा चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग पीला एवं शुभांक,3।
मीन- मीन राशि के जातक मानसिक तौर पर परेशान हो सकते हैं। शिक्षा के क्षेत्र में लाभ मिलने के योग है, शिक्षा संबंधी व्यापार भी बढ़ेगा। धार्मिक स्थल पर जाना लाभकारी रहेगा। ओम कृष्णाय वासुदेवाय नमो नमः जप करें।
शुभ रंग गुलाबी एवं शुभांक 6।
नोट : किसी भी प्रकार के संशय या ज्योतिष संबंधी समस्या के समाधान के लिए आप पं. गिरीश व्यास जी ने मोबाइल नंबर +91 99267-00361 पर संपर्क कर सकते हैं.