NEW DELHI. अब पूरी दुनिया ऑनलाइन पेमेंट पर निर्भर होती जा रही है। इसलिए बैंक भी इस बढ़ावा देने के लिए लगातार बदलाव कर रही है। दरअसल, आज के दौर में ऑनलाइन पेमेंट करने वाले लोगों की संख्या करोड़ों में है। इस बीच, बैकों ने अच्छी सुविधा दी है कि अब आप बिना डेबिट कार्ड के एटीएम के जरिए पैसे निकाल सकते हैं।
दरअसल, बगैर डेबिट कार्ड के एटीएम से पैसे निकालने की सुविधा का नाम यूपीआई एटीएम है, जिसके जरिए आप यूपीआई के माध्यम से भी अपने बैंक अकाउंट से पैसे निकाल सकते हैं। यानी अब आपको अपने साथ डेबिट कार्ड रखने की चिंता नहीं होगी। सामान्य तौर पर यूजर्स यूपीआई के माध्यम से 10 हजार रुपये तक निकाल सकते हैं। लेकिन यह आपके यूपीआई ट्रांजैक्शन की लिमिट और बैंक द्वारा तय की गई लिमिट पर निर्भर करता है।
यूपीआई से पैसे निकालने की प्रक्रिया बहुत ही आसान है और आपको आपका डेबिट कार्ड भी साथ नहीं रखना पड़ता। हालांकि, यह सुविधा आपको सिर्फ उन्हीं पर एटीएम में मिलेगी जो यूपीआई को सपोर्ट करते हैं। यह एक आसान प्रक्रिया होगी, जिसे हर कोई अपना सकता है।
ऐसे समझें पूरी प्रक्रिया
- ATM पर आप UPI कैश विड्रॉल के ऑप्शन को चुनें ।
- अब आपको जितनी राशि की जरूरत है वह दर्ज करें।
- अब डिस्प्ले पर दर्ज QR कोड को स्कैन करना होगा।
- अब आपको आपका यूपीआई पिन दर्ज करना होगा।