TEC NEWS. व्हाट्सएप एक बार फिर से नया फीचर अपने यूजर्स के लिए लेकर आया है। यह फीचर लोगों को इवेंट्स क्रिएट कर सकेंगे। पहले यह फीचर केवल कम्यूनिटी तक ही सीमित था लेकिन अब व्हाट्सएप ने कोलैबोरेशन और कोऑर्डिनेशन को और बेहतर बनाने के लिए इस फीचर चैट फीचर को चैट में एक्सटेंड करने वाली है। इससे अब किसी भी कम्युनिटी से जुड़े बिना भी इवेंट क्रिएट कर सकते हैं।
बता दें, व्हाट्सएप अपने यूजर्स को हमेशा ही खुश करता रहा है। यहीं वजह है कि अपने फीचर को अपडेट करता रहा है। ताकि यूजर्स को सहोलियत हो और यूजर्स की संख्या में बढ़ोत्तरी हो। इस फीचर के माध्यम से यूजर्स इवेंट डिटेल जैसे नेम, डिस्क्रिप्शन, डेट और ऑप्शनल लोकेशन जैसे इनपुट डाल सकते हैं। साथ ही ये बता सकते हैं कि वाइस व वीडियो कॉल की जरूरत है या नहीं। इस फीचर से साफ हो रहा है कि यूजर्स को कंपनी बेहतर फीचर देना चाहती है।
बदलाव किए गए है ऑप्शन में
नए अपडेट में पेपर क्लिप ऑप्शन को एक्सटेंड किया है। पेपर क्लिप ऑप्शन पर क्लिक करने पर एप्लिकेशन इमेज, डॉक्यूमेंट, ऑडियो सहित कई ऑप्शन दिखता था अब अपडेट के बाद एप्लिकेशन इवेंट बनाने के लिए एक और ऑप्शन मिलेगा।
इस तरह से कर सकेंगे इस्तेमाल
इस फीचर में एक बार ग्रुप क्रिएट करने के बाद मेंबर्स इवेंटइनविटेशन को व्यू और एक्सेप्ट कर सकेंगे। साथ ही क्रिएटर के पास इवेंट डिटेल को जरूरत के हिसाब से अपडेट करने की कैपेसिटी बनी रहेगी।
इसमें यह ध्यान रखना होगा कि ईवेंट हमेशा सिक्योर तरीके से एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड होते हैं इसका मतलब है कि केवल बातचीत में पार्टिसिपेट करने वालों को ईवेंट की जानकारी और कम्युनिकेशन का एक्सेस होता है। इससे सभी ग्रुप के मेंबर्स की प्राइवेसी बनी रहेगी।