BILASPUR. महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में स्वसहायता समूह की ओर से प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण कार्यशाला में राखी बनाने का प्रशिक्षण विशेषज्ञों द्वारा दिया गया। इसमें तरह-तरह की डिजाइनर राखी के साथ ही धान की राखी बनाना भी सिखाया गया। इस दौरान महिलाओं ने उत्साह से प्रशिक्षण कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
बता दें, महिलाओं को रोजगार के लिए प्रशिक्षण देने के उद्देश्य से सेंदरी महिला फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड की ओर से प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में महिलाओं को राखी बनाने का प्रशिक्षण दिया गया।
ताकि आने वाले समय में महिलाएं घरों में ही राखी का निर्माण कर सके और बाजार में उसकी बिक्री कर धन अर्जित कर सके। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में 50 से अधिक महिलाओं ने प्रशिक्षण लिया।
प्रशिक्षण में राखी बनाने की तकनीक सीखाई गई। साथ ही मौली धागे की राखी से लेकर फैंसी व डिजाइनर राखी के अलावा धान की राखी बनाने का तरीका भी सिखाया गया। इस कार्यशाला में शामिल महिलाएं उत्साहित नजर आयी और कार्यशाला की सराहना भी की।
लगातार दे रहे प्रशिक्षण
महिलाओं को रोजगाद दिलाने की दिशा में इस तरह का प्रशिक्षण कार्यक्रम अलग-अलग संगठनों के द्वारा किया जाता है। इस प्रशिक्षण कार्यशाला में तैयार राखियों की बिक्री की जाएगी। साथ ही इससे अर्जित धन महिलाओं को ही दी जाएगी।