SURAJPUR. सूरजपुर में एसडीएम की दादागिरी देखने को मिली है, जहां एसडीएम पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओ और पत्रकार पर पिटाई का आरोप लगा है। जिसको लेकर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया और एसडीएम के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कोतवाली थाना के सामने नेशनल हाईवे 43 पर लगभग 3 घंटे तक आंदोलन करते रहे। आखिरकार पुलिस अधिकारियों के समझाइश के बाद कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने अपना आंदोलन समाप्त किया।
दरअसल, आज कांग्रेस और एनएसयुआई के कार्यकर्ता सूरजपुर के कुछ गांवों में घटिया निर्माण कार्य को लेकर कलेक्टर परिसर के घेराव के लिए ज्ञापन दिए थे। आंदोलन के पहले ही एसडीएम कुछ कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को थाने में बुलाकर आंदोलन रद्द करने के लिए बोल रहे थे।
इसी दौरान कांग्रेसी कार्यकर्ताओं और एसडीएम के बीच बहस शुरू हो गई। बात इतनी बढ़ी की एसडीएम ने कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को पीटने का मन बना लिया। इसी दौरान एक पत्रकार इस पूरे मामले का वीडियो बना रहा था। इसको देखते ही एसडीएम ने उस पत्रकार को भी पीटने लगे।
https://x.com/i/status/1808871629117927797
यह सभी घटना थाने के सीसी टीवी कैमरे में कैद हो गई है। जिससे नाराज कांग्रेसियों ने लगभग 3 घंटे तक थाना के सामने नेशनल हाईवे 43 पर आंदोलन किया।
आखिरकार एसपी सूरजपुर के द्वारा एसडीएम पर कार्रवाई का आश्वासन देने के बाद कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने अपना आंदोलन समाप्त कर दिया। बहरहाल अब यह देखना होगा कि एसडीएम साहब के खिलाफ किस प्रकार की कार्रवाई होती है।