RAIPUR. करीब साढ़े तीन दशक तक रायपुर लोकसभा से सांसद रहने वाले भाजपा के सीनियर ओबीसी नेता रमेश बैस 5 सालों की राज्यपाल की पारी पूरी कर आज रायपुर लौट आए। रायपुर एयरपोर्ट पर पार्टी के सीनीयर नेताओं और कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से उनका स्वागत किया। छत्तीसगढ़ की धरती पर उतरते ही रमेश बैस ने सीधे राहुल गांधी पर हमला बोला। उनकी तीखा हमला कहीं संकेत तो नहीं कि वो सक्रिय राजनीति में कदम रखने जा रहे हैं।
रमेश बैस प्रदेश की राजनीति में भाजपा ओबीसी का ऐसा चेहरा रहें, जो शुरू से लेकर आखिरी तक अपराजेय रहे। रायपुर लोकसभा सीट से लगातार 7 बार सांसद चुने जाने का उन्होंने जो रिकार्ड बनाया, उस रिकार्ड को शायद ही कोई नेता तोड़ पाए। सक्रिय राजनीति में रहते हुए सांसद की अपराजेय पारी खेलने के बाद आलाकमान ने उन्हें राज्यपाल की भूमिका दी। 2019 में वो त्रिपुरा के राज्यपाल बनाए गए। उसके बाद झारखंड और फिर महाराष्ट्र जैसे बेहद महत्वपूर्ण राज्य के राज्यपाल बने।
ये भी पढ़ें ; बलौदा बाजार माँ-बेटी हत्याकांड में बड़ा खुलासा, माँ का अवैध संबंध पुत्री को भी ले डूबा
झारखंड और महाराष्ट्र के राज्यपाल रहने के दौरान राजनीतिक उथल पुथल का दौर था, फिर भी सधे स्टैंड के चलते कभी वो विवादों में नहीं पड़े। पांच साल में तीन राज्यों के राज्यपाल के निर्विवाद पारी खेल कर जब रायपुर लौटे, तो उन्होंने इसी बात को अपनी सबसे बड़ी उपलब्धि बताई।
छत्तीसगढ़ वापस लौटते ही उनकी प्रदेश राजनीति में सक्रिय भूमिका को लेकर चर्चे शुरू हो गए थे। विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने भी कह दिया था कि उन्हें सक्रिय राजनीति में किस्तम आजमा लेनी चाहिए। विपक्ष का इशारा बृजमोहन अग्रवाल की खाली हुई सीट दक्षिण विधानसभा की तरफ था। रायपुर एयरपोर्ट पर मीडिया ने भी उनसे यही सवाल किया तो उनका जवाब था- अब वो पार्टी के साधारण कार्यकर्ता हैं। पार्टी जो भूमिका देगी, जो कुछ करने को कहा जाएगा, वो करेंगे।
लेकिन जब उनसे एक सवाल मौजूदा राजनीति में राहुल गांधी के चक्रव्यूह वाले बयान को लेकर हुआ, तो उन्होंने बेहद तीखा हमला राहुल गांधी पर कर दिया। उन्होंने कहा कि चक्रव्यूह की बात करने वाले राहुल गांधी को पहले महाभारत पढ़ लेनी चाहिए। राहुल गांधी पर रमेश बैस के इस बयान से कई कयास लगने शुरू हो गए। पार्टी उन्हें सक्रिय राजनीति में उतारती है नहीं, ये बाद की बात है, लेकिन तीखे तेवर के साथ बयान देकर रमेश बैस ने ये तो साफ कर दिया है कि फिलहाल सक्रिय राजनीति से वो दूर नहीं जा रहे हैं ।