BILASPUR. जिले के कोटा क्षेत्र में बीती रात पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई की। इसमें कोटा के कोरी डेम के आसपास में जुआ खेलते हुए 22 जुआरियों को पकड़ा। उनके पास से तीन लाख से अधिक का नगद व 7 कारें व 22 मोबाइल फोन भी जब्त किया।
बता दें, रविवार की शाम को पुलिस को सूचना मिली कि कोरी डेम के किनारे कई फंड लगाकर लोग लाखों रुपयों का जुआ खेल रहे है। इस सूचना पर तत्काल एसडीओपी कोटा नूपुर उपाध्याय को थाना प्रभारी कोटा के साथ पुलिस बल के साथ भेजा गया। पुलिस बल के पहुंचने पर जुआडियों के चार फंड लगे हुए थे। पुलिस को देखकर जुआड़ियों ने भागने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर सभी को पकड़ लिया।
जुआड़ियों की जांच की
पुलिस ने डैम के पास बने सिंचाई विभाग की बिल्डिंग के बाउंड्री में जुआरियों को लाकर जांच की और सभी की तलाशी ली। तलाशी में कुल 3 लाख 49 हजार 215 रुपये नगद, ताश के पत्ते, 7 कारें और 22 मोबाइल फोन जब्त किए गए। इस कार्रवाई में कुल 22 जुआरी भी पकड़े गए।
इनके नाम
सुनील यादव चांटीडीह रपटा चौक, श्याममूर्ति चाटीडीह रामायण चौक, अमित सिंह लक्ष्मीनगर रायपुर, राजेश साहू गोंडपारा कोतवाली बिलासपुर, दिनेश सिंह बंधवापारा सतबहनिया मंदिर, संजीव साहू तखतपुर, महेश कुमार चांटीडीह, हरिओम साहू खमतराई, चंद्रप्रकाश मरावी नगोई तखतपुर, दीपक सोनी अशोक विहार फेस-2, अमित पहाड़ी सकरी, दीपक साहू गौदेया रतनपुर, संदीप मिश्रा नीलपैलेस बिलासपुर, शिवेंद्र प्रताप कौशिक नगोई तखतपुर, राकेश सिंह दयालबंद, सूरज वस्त्रकार अमेरी, संजय ध्रुव, जबड़ापारा, श्रीकांत तिवारी मंगला, अकबर खान दयालबंद, जितेश मोर मालखरौदा सक्ती, अर्पित सहगल नारियल कोटी बिलासपुर।
कोरी डेम जुआरियों का अड्डा
जुआ खेलने वाले अक्सर ही कोटा के कोरी डेम क्षेत्र में अड्डा जमाकर रखते हैं। इस क्षेत्र में पहले भी कई बार छापा मारकर कार्रवाई की गई है लेकिन जुआरियों को यह क्षेत्र कुछ ज्यादा ही भाती है। शहर से दूर होने के कारण यह जुआरियों की पसंद की जगह मानी जाती है।