RAIPUR. राज्य सरकार सभी शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों में सोमवार को गुरू पूर्णिमा के अवसर पर गुरू पूर्णिमा उत्सव मनाने जा रही है । इसको लेकर भी सियासत शुरू हो गई है । इस पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज का कहना है कि सरकार बिना शिक्षा मंत्री के चल रही है पूरा शिक्षा विभाग भगवान भरोसे चल रहा है।
साय सरकार ने गुरु पूर्णिमा के अवसर पर प्रदेश के सभी शासकीय और आशकीय स्कूलों में गुरु पूर्णिमा उत्सव मनाने का निर्णय लिया है। इसके तहत स्कूल कॉलेज में विविध आयोजन होंगे , गुरुजनों और शिक्षकों का सम्मान किया जाएगा । गुरु पूर्णिमा के महत्व एवं पारंपरिक गुरु शिष्य संस्कृति पर व्याख्यान का भी आयोजन किया जाएगा ।
ये भी पढ़ें : Breaking: फायरिंग मामले में सिरसा गैंग के 6 आरोपी गिरफ्तार, जानिए रायपुर का कनेक्शन
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव ने कहा कि भारतीय संस्कृति में गुरु को भगवान के माना गया है । हमारी सरकार ने गुरु पूर्णिमा को एक उत्सव के रूप में मनाने का निर्णय लिया है । इसके तहत सभी शासकीय स्कूलों और कॉलेज में कई कार्यक्रम में रखे गए हैं ताकि आज के बच्चे इस दिन के महत्व को समझें।
ये भी पढ़ें : CG में पंचायत सचिवों के शासकीयकरण के लिए समिति गठित, इतने दिन में देनी होगी रिपोर्ट
इस पर PCC चीफ दीपक बैज ने कहा कि गुरु पूर्णिमा छत्तीसगढ़ नहीं पूरे देश में मनाया जाता है । सरकार के पास कोई शिक्षा मंत्री नहीं है , छत्तीसगढ़ में शिक्षा व्यवस्था भगवान भरोसे चल रही है । स्कूल की दीवार और छतों से पानी टपक रहा है ।बच्चों को मिड डे भोजन नहीं मिल पा रहा है ।छत्तीसगढ़ में शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह ठप्प हो गया है । सरकार को इस पर भी ध्यान देना चाहिए ।
गुरु पूर्णिमा के अवसर पर स्कूल कॉलेज में हो रहे उत्सव का छात्रों पर कितना असर होगा यह तो वक्त बताएगा लेकिन इसको लेकर छत्तीसगढ़ की सियासत जरूर गरम हो गई है।