BILASPUR. जिले में मलेरिया व डायरिया का प्रकोप बढ़ रहा है। लगातार बढ़ रहे मामलों को देखते हुए पहले जिला कलेक्टर अवनीश शरण ने क्षेत्र का दौरा कर जायजा लिया। उन्होंने लापरवाह अधिकारियों को फटकार भी लगाई। इसके बाद मुख्यमंत्री ने भी प्रशासन को इस मामले को देखने कहा। ऐसे में अब अधिकारियों की टीम मलेरिया व डायरिया प्रभावित क्षेत्रों में पहुंच रही है। इतना ही नहीं मलेरिया से बचाव के लिए मच्छरदानी भी बांट रही है।
बता दें, बिलासपुर जिले के कोटा विकासखं डमें मलेरिया का प्रकोप बढ़ा है। वहीं डायरिया से भी लोग पीड़ित है। कुछ की जान भी इन बिमारियों ने ले ली है। ऐसे में अब अधिकारियों का अमला हरकत में आ गया है। प्रभावित इलाके में पहुंचकर जन चौपाल लगाकर इन बिमारियों से बचने के उपाय बता रहा है। वहीं मलेरिया प्रभावित इलाकों में मच्छरदानी बांटी जा रही है।
पहले ध्यान दिया होता नहीं देखना पड़ता ये दिन
इन क्षेत्रों में फैली गंदगी व अव्यवस्था के प्रति पहले ध्यान दिया गया होता तो आज यह नौबत ही नहीं आती लेकिन जब मलेरिया और डायरिया का प्रकोप बढ़ा तो कलेक्टर के जायजा लेने के बाद अधिकारी हरकत में आए।
क्षेत्र में है अव्यवस्था
प्रभावित इलाकों की अव्यवस्था की पोल मलेरिया व डायरिया ने खोल दी है। इन जगहों पर न तो पीने का पानी नहीं है और नहीं साफ-सफाई ऐसे में अब अधिकारियों ने इससे बचने इलाके में अपना काम शुरू किया है।
स्वास्थ्य व राजस्व की टीम पहुंच रही गांव
कलेक्टर लगातार अधिकारियों को इस मामले में फटकार लगा रहे हैं। पहले ही सिम्स व जिला अस्पताल की अव्यवस्था से कलेक्टर लगातार अस्पतालों में पहुंचकर जायजा ले रहे हैं। वहीं जब से इस तरह के मामले आए है मरीजों व परिजनों से बात कर समस्या सुन रहे हैं। अब स्वास्थ्य विभाग व राजस्व विभाग के अधिकारी प्रभावित इलाकों में पहुंचकर लोगों से मुलाकात कर उपचार के लिए चर्चा भी कर रहे हैं।