BILASPUR. कॉलेजों में प्रवेश की तैयारी शुरू हो गई है। जिन छात्रों के परीक्षा परिणाम आ चुके है वे तो आसानी से एडमिशन ले रहे हैं लेकिन बहुत से छात्र है जिनके अंतिम सेमेस्टर के परीक्षा परिणाम नहीं घोषित हुए है। ऐसे में एडमिशन की तिथि खत्म हो जाने पर छात्रों का भविष्य खतरा है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए एनएसयूआई के पदाधिकारी सेंट्रल यूनिवर्सिटी के कुलसचिव से मुलाकात करने पहुंचे।
बता दें, सेंट्रल यूनिवर्सिटी में यूजी व पीजी की प्रवेश परीक्षा के बाद अब एडमिशन के लिए काउंसलिंग हो रहे हैं। ऐसे में बहुत से छात्र जो अन्य यूनिवर्सिटियों में पढ़ाई कर रहे हैं अंतिम वर्ष के परीक्षा परिणाम नहीं आए है। विश्वविद्यालय में एडमिशन की तिथि तय है लेकिन छात्रों के अंतिम वर्ष के परिणाम नहीं आने से वे एडमिशन नहीं ले पा रहे है।
ऐसे एनएसयूआई उपाध्यक्ष लक्की मिश्रा व अन्य पदाधिकारी सेंट्रल यूनिवर्सिटी पहुंचे। जहां पर उन्होंने कुलसचिव से मुलाकात की। पदाधिकारियों ने कुलसचिव से छात्रों की समस्या बतायी साथ ही उनके परिणाम आने तक एडमिशन की तिथि रखने आग्रह किया। काफी देर तक चर्चा की।
इस दौरान एनएसयूआई के पदाधिकारियों ने कुलसचिव से कहा कि हमारा आग्रह स्वीकार कीजिए। हजारों छात्रों के भविष्य का सवाल है। लेकिन पदाधिकारियों ने यह भी स्पष्ट किया कि यदि तिथि आगे नहीं बढ़ाई गई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।
छात्रों के भविष्य को खतरे में नहीं डालने देंगे। इस दौरान ज्ञापन सौंपा गया और छात्रों की समस्या को बताया गया। ज्ञापन उपाध्यक्ष लक्की मिश्रा के नेतृत्व में सौंपा गया। इस अवसर पर विक्की यादव, विश्वविद्यालय अध्यक्ष प्रसून पाठक, सुजल खरे, सुदीप शास्त्री सहित बड़ी संख्या में छात्र उपस्थित थे।