TEC NEWS. व्हाट्सएप यूजर्स के लिए खास फीचर फिर से आने वाला है। ये फीचर इंस्टाग्राम यूजर्स को मिलता है लेकिन कंपनी ने व्हाट्सएप में भी इस फीचर को शुरू करने की योजना बनाई है। इससे व्हाट्सएप यूजर्स को काफी सहोलियत होगी। वैसे भी बहुत से यूजर्स ऐसे होते है जो इंस्टग्राम यूज भी नहीं करते है। ऐसे में उसका फीचर व्हाट्सएप पर आ जाए तो यूजर्स के लिए खास हो जाएगा। इंस्टाग्राम में टैग की गई स्टोरी शेयरिंग फीचर क तरह ही ये फीचर होगा।
बता दें, व्हाट्सएप यूजर्स के तो इन दिनों मजे है। कंपनी लगातार नए-नए फीचर लेकर आ रही है। इससे उन्हें व्हाट्सएप यूज करने में भी खूब मजा आ रहा है। लेकिन इस बार कंपनी ने इंस्टाग्राम के एक फीचर को व्हाट्सएप में भी शुरू करने की योजना बनाई है। इंस्टाग्राम पर टैग की गई स्टोरी शेयरिंग का फीचर होगा। यह फीचर यूजर एक्सपिरियंस को बढ़ाएगा। साथ ही उसे बेहतर भी बनाएगा।
ये भी पढ़ेंः Google Map लेकर आया है यूजर्स के लिए नया फीचर, अब नहीं होगा कोई भी कंफ्यूजन
ये भी पढ़ेंः नई सुविधा…अब बिना डेबिट कार्ड ATM से निकाल सकते हैं पैसे, अपनाएं ये प्रोसेस
क्या फीचर मिलेगा जान लें
इस बार व्हाट्सएप में इंस्टाग्राम के स्टोरी शेयरिंग पर टैग फीचर की तरह होगा। इस फीचर में स्टोरी लगाते समय फोटो में मौजूद कई और लोगों को टैग कर देते हैं। इससे वो सेम फोटो अपनी स्टोरी में लगा पाते है। ऐसे ही अपडेट व्हाट्सएप में भी देखने को मिलेगा।
ये भी पढ़ेंः अगर Google Pay से ऑनलाइन पेमेंट करते हैं तो अलर्ट हो जाएं, इन बातों का रखना होगा ध्यान
इस फीचर से स्टेटस व प्रोफाइल कर सकेंगे शेयर
इस फीचर से व्हाट्सएप यूजर्स अपनी स्टेटस व प्रोफाइल दोनों ही शेयर कर सकेंगे। अपने जान-पहचान के लोगों को टैग कर सकेंगे। इसका यूज टैग करने वाले भी कर सकेंगे। यह फीचर जल्द ही यूजर्स को मिलेगा। इससे यूजर्स को व्हाट्सएप यूज करने में काफी मजा आने वाला है।