NEW DELHI/RAIPUR. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद नीट यूजी-2024 का रिवाइज्ड रिजल्ट जारी कर दिया। पहले रिजल्ट की तुलना में इस बार कटऑफ 2 अंक घटकर 164 से 162 हो गया। हालांकि पिछली बार क्वालिफाई 570 सामान्य छात्र इस बार सफल नहीं रहे। दरअसल, 4 जून को 11,65,904 छात्र क्वालिफाई हुए थे वहीं, इस बार 11,65,334 छात्र क्वालिफाई हैं। सभी श्रेणियों में 13,15,853 छात्र सफल हुए जबकि पिछली बार यह संख्या 13,16,268 थी।
नए रिजल्ट में 720 में से 720 अंक हासिल करने वाले छात्रों की संख्या 61 से घटकर 17 रह गई। दरअसल, नीट यूजी 2024 के संशोधित रिजल्ट जारी होने के बाद छत्तीसगढ़ का टॉपर बदल गया। प्रदेश से बिलासपुर की सृष्टि गुप्ता स्टेट टॉपर हैं। इनकी नीट रैंक 364 है। 4 जून को जब रिजल्ट जारी हुआ तब जांजगीर के गौरव अग्रवाल नीट रैंक 341 के साथ स्टेट टॉपर थे। इन्हें 720 में 711 अंक मिला था। इसी तरह क्वालिफाई छात्रों की संख्या में भी बदलाव हुआ है।
जानकारी के मुताबिक इस बार नीट यूजी के लिए छत्तीसगढ़ से 45213 छात्रों ने आवेदन किया था। परीक्षा में 43873 छात्र शामिल हुए। जून में जब रिजल्ट जारी हुए थे तब 22344 क्वालिफाई हुए थे। अब 22313 क्वालिफाई है। यानी पहले की तुलना में पास होने वाले 31 छात्र कम हैं। जानकारों का कहना है कि ग्रेस अंक से कई छात्रों को फायदा हुआ था। जब ग्रेस अंक हटाकर संशोधित रिजल्ट जारी हुए तब कई क्वालिफाई नहीं कर पाएं। छत्तीसगढ़ से न सिर्फ नीट यूजी देने वालों की संख्या बढ़ी बल्कि रिकार्ड 50.85 प्रतिशत ने यह क्वालिफाई किया है।
दरअसल, नए रिजल्ट में 720 में से 720 अंक हासिल करने वाले छात्रों की संख्या 61 से घटकर 17 रह गई। इनमें से 5 राजस्थान से हैं। इन पांच में से 2 सीकर, 1-1 झुंझनू, कोटा और जयपुर से हैं। इन 17 में 13 लड़के व 4 लड़कियां हैं। टॉपर्स में 5 छात्र ओबीसी, 2 ईडब्ल्यूएस व एक एससी श्रेणी का छात्र है। नीट-यूजी-2024 के 4 जून को घोषित रिजल्ट में 67 टॉपर्स थे। वहीं, 1563 छात्रों के री-नीट के बाद 30 जून को आए रिजल्ट में 61 टॉपर बचे। शुरुआती 100 छात्रों में 17 राजस्थान, 10-10 महाराष्ट्र व तमिलनाडु, 8 गुजरात, 7 दिल्ली, 6 कर्नाटक, 5-5 बिहार-पंजाब, 3 हरियाणा, 2 झारखंड के हैं।