BILASPUR. अस्पताल में आए हुए लोगों को तकलीफ होती ही है। ऐसे में यदि उनके साथ चोरी जैसी घटना हो जाए तो मुसीबत और बढ़ जाती है। ऐसे में उनका मनोबल गिर जाता है। सिम्स में एक मरीज के साथ ऐसा ही हुआ। सिम्स में उसकी मोबाइल चोरी हो गई। पीड़ित ने पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने जब मामले की जांच की तो एक युवक के मोबाइल बेचने के लिए ग्राहक खोजने की बात पर उसे धर दबोचा। आरोपी से मोबाइल भी जब्त कर लिया है।
बता दें, मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक कोटा क्षेत्र के ग्राम अमने में रहने वाले दिलहरण बंजारे ने चोरी की शिकायत की है। उन्होंने पुलिस को बताया कि वे अपनी पत्नी को एक जुलाई को उपचार के लिए सिम्स लेकर आए थे।
यहां पर डॉक्टरों ने उनकी पत्नी को भर्ती कर लिया। वे बुधवार की रात लेबर वार्ड के बाहर गैलेरी में सो रहे थे। सुबह करीब चार बजे उनकी नींद खुली तो मोबाइल गायब था। उन्होंने गैलेरी में सो रहे अन्य लोगों से पूछताछ की।
मोबाइल नहीं मिलने पर उन्होंने घटना की शिकायत कोतवाली थाने में की। इस पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि शनिचरी बाजार में ठेला लगाने वाला युवक भास्कर पांडेय उम्र 25 वर्ष चोरी का मोबाइल बेचने के लिए ग्राहक तलाश रहा है।
पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की। इसमें वह गोलमोल जवाब दे रहा था। कड़ाई करने पर उसने लेबर वार्ड के सामने से मोबाइल चोरी करना स्वीकार कर लिया। आरोपित युवक के कब्जे से चोरी का मोबाइल जब्त कर लिया गया है। युवक को न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया है।