NEW DELHI. पेरिस ओलंपिक 2024 में रविवार का दिन भारत के लिए अच्छी खबर लेकर आया है। शूटिंग में मनु भाकर (Manu Bhaker) ने भारत को पहला पदक दिलाया। दूसरे दिन विमेंस 10 मीटर एयर पिस्टल शूटिंग के फाइनल में तीसरा स्थान हासिल किया। मनु भाकर पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बनीं, जिन्होंने ओलंपिक शूटिंग में भारत के लिए ब्रांज मेडल जीता। फाइनल में मनु भाकर ने कुल 221.7 अंक हासिल किए।
दरअसल, पेरिस ओलंपिक के पहले दिन शाम होते-होते भारत के अच्छी खबर आई थी। एक तरफ जहां दिग्गज शूटरों ने भारत को निराश किया था तो वहीं, मनु भाकर ने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा के फाइनल के लिए क्वालीफाई किया था। 580 अंकों के साथ वह तीसरे स्थान पर रहीं।
भाकर ने पहली सीरीज में 97, दूसरी में 97, तीसरी में 98, चौथी में 96, 5वीं में 96 और छठी में 96 अंक हासिल किए थे। 10 मीटर एयर पिस्टल वीमेंस फाइनल में मनु भाकर ने शानदार प्रदर्शन किया है। टीम इंडिया का मेडल पक्का हो गया है. अब मनु से गोल्ड की उम्मीद है। मुकाबला टक्कर का हो गया है।
टीम इंडिया की शूटर मनु भाकर अभी भी टॉप तीन में हैं। वे 181.2 टोटल स्कोर कर चुकी हैं। दूसरे नंबर कोरिया की किम येजी हैं, उनका स्कोर 181.7 है, जबकि टॉप पर ओ ये जिन हैं। मनु भाकर ने शानदार प्रदर्शन किया है, वे फिलहाल दूसरे नंबर पर हैं, मनु का स्कोर 121.2 है। वहीं किम येजी टॉप पर हैं। वे कोरिया से हैं, उनका स्कोर 121.8 है।