MUMBAI. बॉक्स ऑफिस में कई फिल्में रिलीज होते ही विवादों में आ जाती हैं। इसी क्रम में साउथ इंडियन सिनेमा के दिग्गज अभिनेता कमल हासन की फिल्म शामिल हो गई है। दरअसल, कमल हासन की फिल्म Indian 2 हाल ही मे रिलीज हुई। दरअसल, यह फिल्म साल 1996 में आई ‘इंडियन’ का सीक्वल है। इंडियन को काफी पसंद किया गया था। जबकि ‘इंडियन 2’ को मिला जुला रिस्पॉन्स मिल रहा है।
वहीं, 27 जून को रिलीज हुई ‘कल्कि 2898 एडी’ औरने दुनियाभर में शानदार प्रदर्शन किया और अब भी सिलसिला जारी है। वहीं Indian 2 की लोग ट्रोलिंग भी कर रहे हैं। उनका कहना है कि मेकर्स ने इसकी लिगेसी बर्बाद कर दी है। इसी बीच फिल्म से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। कमल हासन की फिल्म Indian 2 को लेकर कहा जा रहा है कि इसमें 20 मिनट की कटौती हो गई है। हालांकि इसके हिंदी वर्जन को नहीं बल्कि मेकर्स ने इसके तेलुगु वर्जन को काट दिया है।
इंडस्ट्री ट्रैकर श्रीधर पिल्लई ने अपने एक्स एकाउंट से यह जानकारी शेयर की। बता दें कि तेलुगु में Indian 2 ‘भारतीयुडू’ के नाम से रिलीज हुई है। एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री ट्रैकर और एनालिस्ट श्रीधर पिल्लई ने X पर लिखा है कि, ‘#इंडियन2 तेलुगु संस्करण #भारतीयुडु2 में पहले दिन के बाद 20 मिनट की कटौती की गई।’ लेकिन हिंदी वर्जन पर कोई असर नहीं पड़ा है। न ही तमिल वर्जन पर। लेकिन इस मामले पर अभी मेकर्स की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। न ही कमल हासन ने कुछ बताया है।
तीन दिनों में अब तक 56 करोड़ का कलेक्शन
Indian 2 ने रिलीज के पहले दिन शानदार कलेक्शन किया। हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषाओं में रिलीज हुई इस फिल्म ने रिलीज के पहले दिन (12 जुलाई) को 25.6 करोड़ रुपए की कमाई की थी। फिल्म के हिंदी वर्जन को खास रिस्पॉन्स नहीं मिल रहा है। पहले दिन हिंदी वर्जन से सिर्फ 1.2 करोड़ रुपए का कलेक्शन हुआ। जबकि तेलुगु वर्जन से 7.9 करोड़ रुपये और तमिल वर्जन से सबसे ज्यादा 16.5 करोड़ रुपए की कमाई हुई। तीन दिनों में कमल की फिल्म का टोटल कलेक्शन 56.59 करोड़ रुपए हो चुका है।