BHILAI. समाज सेवा का कार्य करने वाली महिलाओं का एक विंग जीतो लेडीज विंग को बेहतर कार्य के लिए कई पुरस्कार मिले है। लेडीज विंग ने मेडिकल चेकअप, गो सेवा, जरूरतमंदों को अनाज उपलब्ध कराना, खेल के क्षेत्र में सहयोग करना जैसे कई काम किए है। इसको देखते हुए उन्हें कई सम्मान से नवाजा गया है। विंग की अवार्ड सेरेमनी 2023-24 गोवा में हुआ। जहां पर देश भर से जीतो लेडीज विंग की महिलाएं उपस्थित रही।
बता दें, जैन इंटरनेशनल ट्रेंड ऑर्गनाइजेशन की दुर्ग-भिलाई लेडीज विंग सेवा के क्षेत्र में लगातार कार्य कर रही है। दुर्ग की चेयरपर्सन रचना महावीर जैन के नेतृत्व में पिछले साल अगस्त में जीतो लेडिज विंग का गठन किया गया था।
गठन के बाद से ही लेडीज विंग ने कई सेवा कार्य किए है। जिसकी खूब सराहना भी हुई। इस संस्था में 100 से अधिक सदस्य सक्रिय रूप से सेवा कार्य करती है। लेडीज विंग के कार्यों को देखते उन्हें कई सम्मान दिए गए है।
जीतो लेडीज विंग की चेयरपर्सन रचना जैन व चीफ सेक्रेटरी शिखा बरडिया ने पायल लोढ़ा, कृतिका चोपड़ा, प्रतीक्षा गोलछा, रूचि कासलीवाल, परिधि मोदी के द्वारा आयोजित कई सेवा कार्यों के लिए उन्हें लेडिज विंग अवार्ड सेरेमनी 2023-24 में सम्मानित किया है।
इंटरनेशन स्तर पर करती है कार्य
जैन इंटरनेश्ज्ञनल ट्रेड ऑर्गनाइजेशन एक अंतरर्राष्ट्रीय संस्था है जो बहुत बड़े स्तर पर शिक्षा, सेवा, संस्कार तथा बिजनेस नेटवर्किंग का कार्य करती है। कई वर्षों से देश और विदेश में भी समाज के हित में अपना योगदान दे रही है।