RAIPUR. छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र के दूसरे दिन आज भूपेश बघेल सरकार की फ्लैगशिप योजना राजीव गांधी युवा मितान क्लब के भ्रष्टाचार का मुद्दा गूंजा।
भाजपा विधायक राजेश मूणत ने ध्यानाकर्षण के तहत, बिना टेंडर, बिना वर्क ऑर्डर पौने चार करोड़ रुपये के टीशर्ट और टोपी खरीदी का मुद्दा उठाया और इसमें जांच कराने की मांग की। काफी देर की बहस और नोंक झोंक के बाद विभागीय मंत्री ने जांच कराने की घोषणा कर दी।
आपको बता दें कि चर्चा की शुरूआत में विधायक राजेश मूणत के सवाल का जवाब देते हुए मंत्री टंकराम वर्मा ने बताया कि टीशर्ट और टोपी खरीदी का कोई वर्क ऑर्डर विभाग ने जारी नहीं किया है। ना ही इस खरीदी का कोई टेंडर जारी हुआ है। फिर पेमेंट का प्रश्न नहीं उठता। इस पर राजेश मूणत ने कड़ी आपत्ति जताई और बताया कि विभाग के अधिकारी करीब डेढ़ लाख टीशर्ट और टोपी की रीसीविंग दी है। जब वर्क ऑर्डर जारी नहीं हुआ, तो सामान की रीसीविंग कैसे दे रहे।
उन्होंने कहा कि सभा से पहले, पूर्व सीएम ने सीएस के साथ बैठक कर 9 करोड़ की टीशर्ट और टोपी की खरीदी की जरुरत बताई थी। इससे साफ है कि अधिकारी ने भ्रष्टाचार किया। इसकी जांच होनी चाहिए।
लंबी बहस के बाद मंत्री टंकराम वर्मा ने पूरे मामले की जांच कराने की घोषणा कर दी। चर्चा के दौरान कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव और द्वारिकाधीश यादव ने कहा कि जांच इस बात की भी होनी चाहिए कि बिना वर्क ऑर्डर के, कोई कारोबारी सप्लाई