RAIPUR. प्रदेश के करीब 150 उद्योग आज से बंद हो गए हैं। बिजली दरों में बढ़ोतरी के विरोध में उद्योगों ने आज से हड़ताल करने का फैसला लिया है। इस मामले में उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन का बयान भी सामने आया है।
इसमें उद्योग मंत्री ने कहा कि सीएम ने प्रति यूनिट 25 पैसे दर बढ़ने की बात कही है। ऊर्जा विभाग के अधिकारी भी यही कह रहे हैं, फिर 25 प्रतिशत बढ़ोत्तरी की बात कहा से आ रही है।
छत्तीसगढ़ में बढ़ी हुई बिजली दरों के विरोध में प्रदेश के 150 मिनी स्टील प्लांट आज से बंद कर दिए गए हैं। छत्तीसगढ स्पंज आयरन मैन्युफैक्चरिंग एसोसिएशन का आरोप है कि सरकार ने बिजली दरों में करीब 20 फीसदी की बढ़ोत्तरी कर दी है, जिससे उत्पादन कॉस्ट बहुत बढ़ गया है। इस सेक्टर के उद्योग में मार्जिन इतनी नहीं है कि इस भार को झेल सके।
हालांकि, इस पर उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन का बयान आया है। उन्होंने कहा है कि प्रदेश में उद्योग के लिए बिजली दरों में सिर्फ 25 पैसे प्रति यूनिट की बढ़ोत्तरी की गई है। पांच साल में इतनी बढ़ोत्तरी सामान्य है। फिर ये 25 फीसदी की बढ़ोत्तरी की बात कहां से आ रही है। उन्होंने सीएम विष्णुदेव साय का रेफ्रेंस देते हुए कहा कि, खुद सीएम 25 पैसे प्रति यूनिट की बढ़ोत्तरी की बात कह रहे हैं।
मंत्री लखनलाल देवांगन ने कहा कि हो सकता है कि उद्योग संघ को किसी बात का भ्रम हो गया हो। फिर भी, वो उद्योग के साथ खड़े हैं। उनकी समस्या का निराकरण किया जाएगा। सीएम से बातचीत कर इस गतिरोध को दूर किया जाएगा। बता दें कि छत्तीसगढ़ में फिलहाल उद्योग को 6 रुपये 35 पैसे प्रति युनिट बिजली मिल रही है।