DESH VIDESH. भारतीय टी-20 टीम अभी जिम्बाब्वे में टी-20 का सीरीज खेल रही है। यह सीरीज 5 मैंच का है। पहला मुकाबला भारतीय टीम हार गई थी लेकिन दूसरा टी-20 मैच भारत ने 100 रनों से जीत लिया है। इस जीत के साथ ही सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है। इस मैच में जीत के साथ ही टीम इंडिया ने एक और कमाल कर दिया है। टीम ने जिम्बाब्बे को 234 रनों का लक्ष्य दिया था। इस मैच की जीत के साथ जिम्बाब्वे के खिलाफ आस्ट्रेलिया के 229 रन के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है।
बता दें, भारतीय क्रिकेट टी-20 टीम में जिम्बाब्वे दौरे पर नए खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। इसमें शुभमन गिल को कप्तानी दी गई है। तो वहीं रिंकू, ऋतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा जैसे नए और युवा खिलाड़ियों को अवसर दिया गया है। पहले मैच में भारत की बुरी तरह से हार हुई थी
लेकिन उस हार के बाद दूसरे मैच में इन बल्लेबाजों ने अपने प्रदर्शन से न सिर्फ आलोचकों को करार जवाब दिया है बल्कि यह भी साबित कर दिया है कि टीम मैच जीत भी सकती है और नए रिकॉर्ड भी बना सकती है।
भारत ने किया कमाल
भारतीय टीम की सीरीज में शुरुआत बहुत खराब थी दूसरे मैच में भी कप्तान शुभमन गिल के 2 रन पर आउट होने के बाद लगा था यह मैच भी कही हाथ से न निकल जाए, लेकिन ऐसा हुआ नहीं इसके बाद आए ऋतुराज गायकवाड़ और अभिषेक शर्मा ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए टीम के स्कोर को बढ़ाया।
इसमें अभिषेक शर्मा ने 100 रन बनाया। वहीं ऋतुराज ने 77 रन बनाए। इसके बाद रिंकू सिंह ने भी 22 गेंदों 48 रन की पारी खेली। इन खिलाड़ियों के बदौलत भारत का स्कोर 234 रन हो गया। यह पहला मौका था जब जिम्बाब्वे के खिलाफ भारत ने 200 प्लस स्कोर किया। इससे पूर्व टीम इंडिया का सबसे अधिक स्कोर 186 रन था जो साल 2022 में बनाया गया था।