BILASPUR. पचपेड़ी थाना क्षेत्र में युवती को प्रेमजाल में फंसाने वाले विवाहित युवक को पुलिस ने आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। युवक शादीशुदा था उसने युवती को प्रेम जाल में फंसाया था। युवती को जब पता चला तो उसने चूहा मार दवा खाकर आत्महत्या कर ली थी। इस पर परिजनों ने शिकायत की थी। इस पर आरोपी की तलाश की जा रही थी।
ये भी पढ़ेंः खेलते हुए 3 साल की बच्ची ने पानी समझ कर पी ली शराब, अस्पताल में उपचार के दौरान मौत
बता दें, पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने जिले में महिलाओं के विरूद्ध हो रहे अपराधों पर लगाम लगाने के लिए ऐसे मामलों में कार्रवाई करने के निर्देश दिए है। इसी पर पचपेड़ी थाना क्षेत्र में कार्रवाई की गई।
ये भी पढ़ेंः हादसा…लिफ्ट में फंस गई नाबालिक की गर्दन, तड़प-तड़प कर हुई मौत
जानकारी के मुताबिक आरोपी युवक पुरुषोत्तम दिवाकर उम्र 24 साल विवाहित है और उसने एक युवती को अपने प्रेम जाल में फंसाया था। विवाह नहीं होने पर युवती ने चूहा मार दवा खाकर आत्महत्या कर ली।
इस मामले की जांच कर रही पुलिस को गवाहों से जानकारी मिली की युवक ने मृतिका को आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित किया था। आरोपी के खिलाफ धारा 306 दर्ज किया गया था।
ये भी पढ़ेंः डॉक्टर विश्वेश ठाकरे को नवाजा जाएगा वसुंधरा सम्मान से, अगस्त में होगा आयोजन
जब आरोपी को इसकी जानकारी हुई तो वह फरार हो गया था। मुखबिर से सूचना मिलने पर पुलिस को पता चला कि आरोपी ऊटी फरार हो गया था। पुलिस ने सूचना के आधार पर आरेापी को गिरफ्तार किया और पूछताछ में आरोपी ने अपराध करना स्वीकार किया।