RAIPUR. छत्तीसगढ़ के पूर्व CM भूपेश बघेल ने देश के केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान फर झूठ बोलने का आरोप लगाया है। भूपेश बघेल ने कहा है कि 2021-22 में आवास के लिए केंद्र ने पैसा नहीं दिया। साथ ही पूर्व सीएम ने कहा है कि आज डबल इंजन सरकार में भी एक आवास नहीं बना। पंचायत और नगरीय निकाय मंत्री ने सदन में जानकारी दी है।
बता दें कि आज दिल्ली में मीडिया को संबोधित करते हुए केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने भूपेश बघेल पर कई आरोप लगाए थे जिसके जवाब में अब पूर्व सीएम ने पलटवार किया है। शिवराज सिंह चौहान ने कहा था कि छत्तीसगढ़ की पूर्व सरकार ने गरीबों और आदिवासियों का हक करने का काम किया था और प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत करीब 18 लाख परिवारों को पीएम आवास से वंचित कर दिया था।
पूर्व सीएम ने अपने राज्य का अंश नहीं दिया था जबकि केंद्र लगातार पैसा भेजती रही। उसे पैसे का उपयोग नहीं होने पर उसे वापस किया गया है। शिवराज सिंह ने कहा था कि अब मोदी जी की सरकार राज्य के लोगों का हक देने के लिए तैयार है। हम देरी नहीं करेंगे जल्द ही उसे राशि को राज्य को दिया जाएगा राज्य का अंश भी तैयार है । ऐसे में जल्द ही लोगों को पीएम आवास का लाभ मिलेगा।
इस दौरान मीडिया से चर्चा करते हुए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने भी कहा था की भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार ने प्रदेश में तमाम केंद्र की योजनाओं को रोक कर रखा था जिसमें पीएम आवास योजना के तहत 18 लाख लोगों को आवाज से मानचित्र रखा गया। साथ ही प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना पर भी राज्य में काम नहीं हुआ।
ये भी पढ़ें ; आज रात से बंद हो जाएंगे छत्तीसगढ़ के सभी उद्योग, ये बड़ी वजह आ रही सामने
बता दें की विधानसभा चुनाव के पहले भी पीएम आवास योजना भाजपा के लिए एक बड़ा मुद्दा साबित हुई थी इसे लेकर भाजपा ने कई बार आंदोलन भी भूपेश सरकार के खिलाफ किए थे जिसका लाभ उन्हें चुनाव में मिला और भाजपा की फिर से सत्ता में वापसी हुई थी। लेकिन शायद सरकार के 7 महीने बीत जाने के बाद भी लोगों को पीएम आवास न मिलना पार्टी के लिए चिंता का विषय जरूर बना हुआ है किसी को लेकर के सीएम साय ने केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात कर शीघ्र से शीघ्र राशि जारी करने की अपील की है।